scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा

ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 1/51
यूं तो माइक्रो-ब्लॉगिंग पोर्टल ट्विटर पर महीनों से अमेरिकी चुनाव को लेकर जोक्स, टिप्पणियों, टैगिंग आदि का दौर जारी था, पर चुनावी नतीजा आते ही यह सरगर्मी चरम पर जा पहुंची. शाम को ओबामा के ट्विटर एकाउंट में एक फोटो कौंधा जिसमें वे विजयी मुद्रा में अपनी पत्नी मिशेल ओबामा को बांहों में जकड़े हुए थे. विजय की इस दुर्लभ तस्वीर ने भी हजारों कमेंट आकर्षित किए.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 2/51
रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के खिलाफ महीनों के कड़े धुआंधार चुनाव प्रचार अभियान के बाद भारी जीत हासिल करने वाले राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि दोनों नेताओं को अपने देश से बेहद प्यार है और इसीलिए उन्होंने पूरी जान लगाकर चुनावी जंग लड़ी.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 3/51
ओबामा ने अपनी पत्नी से कहा, ‘मुझे सार्वजनिक रूप से कहने दीजिए. मिशेल, मैंने आपसे पहले इतना कभी प्यार नहीं किया. मुझे आपके प्रति अमेरिकियों के स्नेह को देखकर जितना गर्व हुआ, उतना कभी नहीं हुआ था.’ उन्होंने कहा, ‘साशा और मालिया हमारी आंखों के सामने, आप दोनों बिल्कुल अपनी मां की तरह सुंदर और सशक्त युवतियां बनोगी.’
Advertisement
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 4/51
ओबामा ने कर्ज से दबे देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी के साथ मिलकर काम करने का भी देशवासियों से वादा किया.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 5/51
अपने चुनाव प्रचार अभियान मुख्यालय में अपने विजय भाषण में ओबामा ने कहा, ‘आने वाले सप्ताहों में, मुझे गवर्नर रोमनी के साथ मुलाकात का भी इंतजार रहेगा जिसमें हम मिल बैठकर चर्चा करेंगे कि किस प्रकार एकजुट होकर देश को आगे ले जाया जा सकता है.’
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 6/51
51 वर्षीय ओबामा ने जीत के बाद कहा, ‘मैंने अभी अभी गवर्नर रोमनी से बात की है और मैं उन्हें तथा पाल रेयान को कड़े मुकाबले वाले चुनावी अभियान के लिए धन्यवाद देता हूं.’ उन्होंने तड़के हजारों उत्साही समर्थकों की भीड़ को संबोधित करते हुए यह बात कही. समर्थकों की खुशी से गूंजती आवाज बता रही थी कि वह कितने लोकप्रिय नेता हैं.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 7/51
ओबामा ने जीत के बाद कहा, ‘हो सकता है कि हमने भीषण चुनावी जंग लड़ी हो लेकिन यह केवल इसलिए कि हम देश को बहुत प्यार करते हैं और हम इसके भविष्य की इतनी अधिक चिंता करते हैं. जार्ज से लेकर लिनोर तक... उनके बेटे मिट तक, रोमनी परिवार ने जनसेवा के जरिए अमेरिका के प्रति अपना आभार जताया है और यह वह परंपरा है जिसका हम सम्मान करते हैं.’
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 8/51
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘आज की रात, इस चुनाव में... आप अमेरिकी लोगों ने हमें याद दिलाया कि हमारा रास्ता मुश्किल भरा था... हमारी यात्रा लंबी थी लेकिन हमने खुद को खड़ा किया, संघर्ष कर फिर से मैदान में आए और हम अपने दिलों में यह जानते हैं कि अमेरिका के लिए अच्छे दिन आने अभी बाकी हैं.’
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 9/51
अमेरिका में पहली बार राष्ट्रपति बनने पर बराक ओबामा ने अपनी दोनों बेटियों साशा और मालिया को कुत्ता दिलाने का वादा किया था, लेकिन इस बार उन्होंने जीत दर्ज करने के बाद मजाकिया अंदाज में कहा कि अब बस एक ही कुत्ता काफी है. ओबामा ने हंसते हुए अपनी बेटियों से कहा, ‘मुझे आप लोगों पर बहुत गर्व है. परंतु आपसे कहूंगा कि फिलहाल एक कुत्ता काफी है.’ पिछले चुनाव जीतने के बाद ओबामा ने अपने वादे के मुताबिक दोनों लाड़लियों को कुत्ता दिलाया था जिसका नाम ‘बो’ है. अब इसे अमेरिका का ‘प्रथम कुत्ता’ कहा जाता है.
Advertisement
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 10/51
रिपब्लिकन पार्टी के उन्मीदवार मिट रोमनी ने हार स्वीकार करते हुए ओबामा को कड़ी चुनौतियों के बीच देश का नेतृत्व करने में उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए बधायी दी.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 11/51
65 वर्षीय मिट रोमनी ने अपनी हार की घोषणा होने के बाद अपने उत्साही समर्थकों से कहा, ‘मैंने बधाई देने के लिए अभी अभी राष्ट्रपति ओबामा को फोन किया मैंने उन्हें, उनकी पत्नी तथा उनकी बेटियों को शुभकामना दी.’
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 12/51
ओबामा ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी शानदार जीत का श्रेय देशभर में अपने समर्थकों को दिया है जिन्होंने उन्हें वोट दिया.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 13/51
ओबामा ने शिकागो में अपने प्रचार मुख्यालय में विजय भाषण से पूर्व अपने समर्थकों को एक ईमेल संदेश में कहा, ‘मैं यहां शिकागो में भीड़ को संबोधित करने वाला हूं. लेकिन पहले मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि यह भाग्य नहीं था और महज संयोग नहीं था. आपने इसे अंजाम दिया.’
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 14/51
ओबामा ने वादा करते हुए कहा, ‘आपने कदम दर कदम खुद को संगठित किया. आपने इस प्रचार की कमान संभाली और जब भी मैं कमजोर पड़ा, आपने मुझे आगे बढ़ाया. मैं अपने राष्ट्रपति कार्यकाल में आपके समर्थन का सम्मान करूंगा और जो काम हमने शुरू किए हैं उन्हें पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयत्न करूंगा.’
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 15/51
ओबामा का जन्म चार अगस्त, 1961 को हवाई में हुआ था. उनकी मां श्वेत अमेरिकी और पिता कीनियाई मूल के थे. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ओबामा दूसरे डेमोक्रेट राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने व्हाइट हाउस के लिए दूसरा कार्यकाल हासिल किया है. इससे पहले डेमोक्रेट बिल क्लिंटन को लगातार दूसरी बार सफलता मिली थी.
Advertisement
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 16/51
ओबामा ने ओहायो, कोलोराडो, आयोवा, नेवादा, न्यू हैम्पशायर, विस्कोन्सिन और मिशिगन जैसे निर्णायक प्रांतों में जीत दर्ज की है. डिबेट और सर्वेक्षणों के आधार पर चुनाव के जानकार मुकाबले के बराबरी पर छूटने का अनुमान तक लगाने लगे थे, लेकिन ओबामा ने 300 मतों का आंकड़ा पार कर लिया, हालांकि इस बार वह 2008 की अपनी बड़ी जीत को नहीं दोहरा पाए. उस वक्त उन्हें निर्वाचक मंडल के 349 मत हासिल हुए थे.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 17/51
कड़े संघर्ष के बाद आखिरकार बराक ओबामा ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव जीत लिया है. उन्‍होंने अपने प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी को शिकस्‍त दे दी है.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 18/51
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा चुनाव अभियान के अपने आखिरी भाषण के दौरान भावविभोर होकर रो पड़े.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 19/51
देश-दुनिया की निगाहें इस वक्‍त सुपरपावर अमेरिका की ओर टिकी हुई हैं, जहां राष्‍ट्रपति चुनाव में बराक ओबामा व मिट रोमनी के बीच कांटे की टक्‍कर के बाद ओबामा ने जीत हासिल की.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 20/51
अमेरिका में बराक ओबामा और मिट रोमनी के बीच ह्वाइट हाउस की रेस लगी, लेकिन यह रेस आसान नहीं रही. 270 के जादुई आंकड़े के लिए जो जंग छिड़ी, उसमें कई रोमांच दिखे.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 21/51
कभी ओबामा आगे निकले, तो कभी रोमनी ने बढ़त बनाई.
Advertisement
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 22/51
राष्ट्रपति चुनाव के लिए न्यू हैम्पशायर राज्य के डिक्सविले नॉच कस्बे में हुए मतदान में नतीजे बराबरी पर आ गए. डेमोक्रेट उम्मीदवार बराक ओबामा और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी को बराबर वोट मिले हैं.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 23/51
न्यू हैम्पशायर राज्य के पूर्वोत्तर छोर पर स्थित डिक्सविले नॉच कस्बे में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मध्यरात्रि को मतदान हुआ, जिसमें ओबामा और रोमनी दोनों को यहां 5-5 वोट मिले हैं. यहां वर्ष 1960 से ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान के दिन मध्यरात्रि को वोट डलता आ रहा है.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 24/51
डिक्सविले नॉच में जबसे पहले मतदान की परम्परा शुरू हुई है, यहां 100 प्रतिशत मतदान होता आ रहा है. न्यू हैम्पशायर के मतदान कानून के अनुसार, यदि सभी पंजीकृत मतदाता आधिकारिक रूप से अपना वोट डाल देते हैं तो मतदान केंद्र बंद किया जा सकता है. यहां 10 पंजीकृत मतदाताओं के वोट डालने के कुछ बाद मध्यरात्रि को ही मतगणना हो गई.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 25/51
न्यू हैम्पशायर के एक अन्य छोटे शहर हैर्ट्स लोकेशन ने भी वर्ष 1940 के बाद मध्यरात्रि में मतदान की प्रक्रिया शुरू की. वहां ओबामा को 23 और रोमनी को नौ मत मिले.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 26/51
पूरी दुनिया में इस वक्त अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव ही सुर्खियों में है. न्यूयॉर्क से लेकर नई दिल्ली तक, कैलिफोर्निया से लेकर काबुल तक, मिशिगन से लेकर मास्को तक, शायद ही दुनिया का ऐसा कोई मुल्क हो, जहां अमेरिका चुनाव के नतीजों का इंतजार न हुआ.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 27/51
ओबामा के लिए बड़ा झटका यह है कि जिस इंडियाना पर ओबामा ने पिछली बार फतेह हासिल की थी, वहां रोमनी जीत गए हैं.
Advertisement
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 28/51
मतगणना के दौरान बराक ओबामा की दादी सारा ओबामा ने कहा, 'मेरा दिल कहता है कि वो जीत जाएगा. फिलहाल मैंने सबकुछ भगवान के ऊपर छोड़ दिया है.'
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 29/51
अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव का उत्‍साह देखने लायक रहा.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 30/51
हर किसी में यह जानने की उत्‍सुकता थी कि इस बार व्‍हाइट हाउस में किसका राज होगा.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 31/51
बराक ओबामा और मिट रोमनी ने चुनावों में अपनी पूरी जान लगा दी थी.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 32/51

पूरी दुनिया की नजर इन नतीजों पर टिकी हुई थी.

ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 33/51
दुनिया को पता चल चुका है कि अमेरिका के मुकद्दर का अगला सिंकदर ओबामा ही रहे.
Advertisement
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 34/51

अमेरिकी जनता को है बराक ओबामा से बहुत सी उम्‍मीदें.

ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 35/51
ओबामा ने जीत के बाद एक साक्षातकार में कहा चुनाव जीतने के बाद अपने उद्घाटन समारोह के अवसर पर पारंपरिक नृत्य जश्न के लिए तैयारी कर रहे हैं.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 36/51
मिशेल ने ओबामा के जीत पर ट्वीट किया है कि ये उम्मीद से ज्यादा है. मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करती हूं. अमेरिका की जनता का समर्थन के लिए अभारी हूं.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 37/51
बराक ओबामा अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति होंगे.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 38/51
जीत के बाद ओबामा ने ट्वीट में लिखा, 'इस सब में हम सभी साथ हैं. हमने जिस तरह चुनाव अभियान चलाया और हम जो हैं. उस सब में हम साथ हैं. शुक्रिया.'
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 39/51
ओबामा ने समर्थकों को भेजे ईमेल में लिखा कि वो सभी अधूरे काम पूरे करेंगे. समर्थन के लिए शुक्रिया.
Advertisement
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 40/51
जीत के बाद ओबामा ने अपने समर्थकों को एक ईमेल भेजा और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 41/51
बराक ओबामा ने लगातार दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है. अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए हुए चुनावों में बराक ओबामा को 274 और मिट रोमनी को 201 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 42/51
लाखों की संख्या में अमरीकी मतदाताओं ने देश का नया राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान किया.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 43/51
बराक ओबामा के फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने से बाजार 0.5 फीसदी चढ़े हैं. रियल्टी शेयर 1 फीसदी उछले हैं.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 44/51
जीत के बाद ओबामा ने अपने समर्थकों को एक ईमेल भेजा और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 45/51
बराक ओबामा के फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने से बाजार 0.5 फीसदी चढ़े हैं. रियल्टी शेयर 1 फीसदी उछले हैं.
Advertisement
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 46/51
ओबामा की जीत के अमेरिका में खुशी की लहर सी दौड़ पड़ी.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 47/51
मिशेल की इसी छवि को अमेरिकी पसंद करते हैं और यही कारण है कि अमेरिकी ओबामा से कहीं अधिक मिशेल के मुरीद हैं.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 48/51
मिशेल ने व्हाइट हाउस के झरोखे से अमेरिका की प्रथम महिला की जो छवि पेश की है वह एक दबंग और महत्वाकांक्षी महिला की नहीं बल्कि एक प्यारी सी मां और एक पूर्ण समर्पित पत्नी की है और उनकी इस छवि ने भी बराक ओबामा के व्यक्तित्व को नए आयाम देने में सकारात्मक भूमिका अदा की है.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 49/51
लेकिन एक मां, समर्पित पत्नी, वकील और लोक सेवक से पहले की उनकी जिंदगी के बारे में पूछा जाए तो वह खुद को सिर्फ ‘फ्रेजर और मारियान रोबिन्सन की बेटी’’ बताती हैं.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 50/51
अमेरिका की प्रथम महिला से जब कोई सवाल करता है कि ‘क्या है मिशेल ओबामा?’ तो उनका एक ही जवाब होता है कि वह सबसे पहले मालिया और साशा की मां हैं.
ह्वाइट हाउस की रेस में बराक ओबामा जीते | जीते ओबामा
  • 51/51
बराक ओबामा लगातार दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं और उनकी इस बड़ी सफलता के पीछे उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिसे उन्होंने बड़ी गरिमा से निभाया भी है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement