scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

भारतीयों के खिलाफ ओमान की राजकुमारी के नाम से फर्जी ट्वीट पर खुश हुए पाकिस्तानी

भारतीयों के खिलाफ ओमान की राजकुमारी के नाम से फर्जी ट्वीट पर खुश हुए पाकिस्तानी
  • 1/8
ओमान की राजकुमारी के नाम से एक फर्जी अकाउंट से किए गए ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस ट्वीट में भारतीयों के खिलाफ निशाना साधा गया है. ट्वीट में धमकी भरे लहजे में कहा गया है कि भारत में मुसलमानों का उत्पीड़न रुके नहीं तो यहां काम करने वाले दस लाख भारतीयों को वापस भेज दिया जाएगा. पाकिस्तान में यह ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया. यहां तक कि पाकिस्तान के जाने-माने पत्रकार हामिद मीर ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए भारत पर निशाना साधा. लेकिन किसी ने देखा नहीं कि यह पैरोडी अकाउंट है.
भारतीयों के खिलाफ ओमान की राजकुमारी के नाम से फर्जी ट्वीट पर खुश हुए पाकिस्तानी
  • 2/8
ओमान की जिस राजकुमारी मोना बिंत फहद अल सैद से पैरोडी अकाउंट है, असल में वो ट्विटर पर हैं ही नहीं. इस पैरोडी अकाउंट से ट्वीट किया गया है, ''ओमान भारत में अपने मुस्लिम भाइयों और बहनों के साथ खड़ा है. अगर भारत सरकार मुस्लिमों का उत्पीड़न नहीं रोकती है तो ओमान में रह रहे 10 लाख भारतीयों को निकाल दिया जाएगा. मैं निश्चित तौर पर इस मुद्दे को ओमान के सुल्तान के सामने उठाऊंगी.'' 

भारतीयों के खिलाफ ओमान की राजकुमारी के नाम से फर्जी ट्वीट पर खुश हुए पाकिस्तानी
  • 3/8
राजकुमारी के नाम से चलने वाले इस फर्जी ट्वीट अकाउंट से आरएसएस पर भी निशाना साधा गया था. पाकिस्तान में इस ट्वीट को हाथोंहाथ लिया गया और ओमान की तारीफ शुरू हो गई.
Advertisement
भारतीयों के खिलाफ ओमान की राजकुमारी के नाम से फर्जी ट्वीट पर खुश हुए पाकिस्तानी
  • 4/8
दो दिन पहले यूएई की राजकुमारी ने संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे भारतीयों को चेतावनी दी थी कि वो इस्लामफोबिया ना फैलाएं. इस वजह से ओमान की राजकुमारी के नाम पर चलने वाले पैरोडी अकाउंट के ट्वीट को भी सच मान लिया.
भारतीयों के खिलाफ ओमान की राजकुमारी के नाम से फर्जी ट्वीट पर खुश हुए पाकिस्तानी
  • 5/8
पाकिस्तान के जाने-माने पत्रकार हामिद मीर ने उस पैरोडी अकाउंट के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ''भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन भारतीयों के लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं जो दूसरे देशों में काम कर रहे हैं.ओमान की राजुकमारी के ट्वीट से साफ है कि नरेंद्र मोदी की मुस्लिम विरोधी नीतियों के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है. संभव है कि मध्य-पूर्व में भारत के ये दोस्त अपने संबंधों पर फिर से विचार करें.´´
भारतीयों के खिलाफ ओमान की राजकुमारी के नाम से फर्जी ट्वीट पर खुश हुए पाकिस्तानी
  • 6/8
हामिद मीर के इस ट्वीट पर पाकिस्तानियों ने जमकर रिप्लाई किया. कई लोगों ने खुशी जताई. उबैदुल्लाह नााम के एक व्यक्ति ने इस ट्वीट की प्रतिक्रिया में लिखा, ´´भारत के मुसलमानों के साथ आने के लिए शुक्रिया राजकुमारी. हमारे प्रधानमंत्री इमरान खान पूरी दुनिया को कब से यही बता रहे थे.´´
भारतीयों के खिलाफ ओमान की राजकुमारी के नाम से फर्जी ट्वीट पर खुश हुए पाकिस्तानी
  • 7/8
हालांकि हामिद मीर से लोग इसी ट्वीट में बलूचिस्तान में मुसलमानों पर अत्याचार को लेकर सवाल पूछने लगे. इस ट्वीट में भारतीय और पाकिस्तानी ट्विटर अकाउंट होल्डर आपस में बहस करने लगे.
भारतीयों के खिलाफ ओमान की राजकुमारी के नाम से फर्जी ट्वीट पर खुश हुए पाकिस्तानी
  • 8/8
ओमान मध्य-पूर्व का सबसे तटस्थ देश माना जाता है. वो किसी खेमे में नहीं है बल्कि मध्य पूर्व में रूस और अमरीका के दबदबे के बीच सेतु का काम करता है. उसके संंबंध ईरान से भी अच्छे हैं और सऊदी अरब से भी.
Advertisement
Advertisement