scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

चीन में कोरोना वायरस के कहर पर खुश क्यों हो रहे पाकिस्तानी?

चीन में कोरोना वायरस के कहर पर खुश क्यों हो रहे पाकिस्तानी?
  • 1/8
चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है और अब ये खतरनाक वायरस दुनिया के कई देशों में अपने पैर पसार चुका है. चीन में कोरोना वायरस से करीब 490 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. दुनिया भर के वैज्ञानिक इसकी उत्पत्ति और इलाज के बारे में रिसर्च कर रहे हैं ताकि इसे बढ़ने से रोका जा सके.
चीन में कोरोना वायरस के कहर पर खुश क्यों हो रहे पाकिस्तानी?
  • 2/8
हालांकि, पाकिस्तान में कुछ लोग चीन पर कोरोना वायरस के प्रकोप को उसके कर्मों की सजा बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर चीन को लेकर तमाम मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं.
चीन में कोरोना वायरस के कहर पर खुश क्यों हो रहे पाकिस्तानी?
  • 3/8
पाकिस्तान में तमाम लोग इसे चीन में मुस्लिमों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार से जोड़कर देख रहे हैं. कुछ लोग मीम्स भी शेयर कर रहे हैं कि पहले चीन ने मुस्लिम महिलाओं के चेहरे से जबरन नकाब हटाए और अब चीनी खुद ही नकाब (मास्क) लगाने को मजबूर हो गए हैं. कुछ पाकिस्तानी यूजर्स ने कहा कि कोरोना चीन के लिए 'आजाब' (सजा) है.

Advertisement
चीन में कोरोना वायरस के कहर पर खुश क्यों हो रहे पाकिस्तानी?
  • 4/8
हालांकि, तमाम पाकिस्तानी इसका विरोध भी कर रहे हैं और लोगों से चीन के लोगों के लिए मानवता के नाते दुआएं करने की अपील कर रहे हैं. 

चीन में कोरोना वायरस के कहर पर खुश क्यों हो रहे पाकिस्तानी?
  • 5/8
बता दें कि वीगर मुस्लिमों पर चीन की सरकार तमाम जुल्म ढाती रही है. चीन इस्लाम धर्म के अनुयायियों को प्रशिक्षण केंद्र के नाम पर डिटेंशन सेंटर भेज देता है. यहां नमाज पढ़ने और दाढ़ी रखने को लेकर भी तमाम तरह के प्रतिबंध हैं.  पाकिस्तानी सरकार चीन से दोस्ती की वजह से इस पर खामोशी बरतती है लेकिन आम जनता के मन में इसे लेकर रोष रहता है.
चीन में कोरोना वायरस के कहर पर खुश क्यों हो रहे पाकिस्तानी?
  • 6/8
हालांकि, पाकिस्तान में कुछ लोग कोरोना वायरस को लेकर चीन के कर्मों को दोष दे रहे हैं, तो तमाम पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज इसे गलत करार दे रहे हैं. पाकिस्तानी ऐक्टर हमजा अली अब्बासी ने इसे लेकर ट्वीट किया और लोगों से 'अल्लाह के दीन का मजाक उड़ाना बंद' करने की अपील की.
चीन में कोरोना वायरस के कहर पर खुश क्यों हो रहे पाकिस्तानी?
  • 7/8
उन्होंने ट्वीट में लिखा, इस दुनिया में अज़ाब सिर्फ उन लोगों पर आता है जो रसूल को नहीं मानता है. उन्होंने आगे कहा, बाकी लोगों का फैसला क़यामत के दिन होगा. चाहे वायरस का फैलना हो या भूकंप, ये सभी संकेत हर किसी को मौत के सच को याद दिलाते हैं. इसलिए सहानुभूति दिखाइए. अल्लाह सभी की सुरक्षा करे.
चीन में कोरोना वायरस के कहर पर खुश क्यों हो रहे पाकिस्तानी?
  • 8/8
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, जो लोग ऐसी घटनाओं को अज़ाब कह रहे हैं, वे ये करना बंद कर दें. अल्लाह के दीन का मजाक ना बनाएं बल्कि जिस तरह से मदद कर सकते हैं, करें. पाकिस्तानी ऐक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों और उन लोगों के लिए दुआ करिए जो इसका इलाज ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement