पाकिस्तान में 127 यात्रियों को ले जा रहा एक विमान शुक्रवार शाम रावलपिंडी के चकलाला हवाई ठिकाने के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
हादसे में चालक दल के 9 सदस्यों सहित 127 यात्रियों की मौत हो गई.
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी एवं प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने इस दुर्घटना पर शोक-संवदेना प्रकट की है.
प्रधानमंत्री गिलानी ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं.
हादसे की जगह पर अंधेरा होने के चलते बचाव एवं राहत कार्य चलाने में मुश्किल आ रही है.
भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है और मारे गए लोगों व उनके परिजनों के प्रति संवेदना जताई है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने भोजा एयरलाइन की विमान संख्या बी4-213 की दुर्घटना में 118 यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि की है.
रिपोर्टों में कहा गया कि दुर्घटना के समय विमान हवाईअड्डे पर उतरने की तैयारी में था.
समाचार चैनल 'जिओ टीवी' ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बोइंग 737 में 129 लोग सवार थे. इसमें 57 पुरूष, 55 महिलाएं, 11 बच्चे व छह चालक दल के सदस्य थे.
कुछ रिपोर्ट में बताया गया कि विमान में 131 यात्री सवार थे. दुर्घटनास्थल से अब तक कम से कम 110 शव बरामद किए जा चुके हैं.
विमान हादसे के बाद यात्रियों के पजिनों में मातम छा गया.
चकलाला हवाई ठिकाने का उपयोग पाकिस्तानी वायु सेना करती है.
भोजा एयलाइंस के विमान ने शाम पांच बजे कराची से उड़ान भरी थी और इसे शाम 6.40 बजे इस्लामाबाद हवाईअड्डे पर उतरना था लेकिन इससे पहले वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
हादसे के वक्त भारी बारिश और तूफान आने की बात कही गई है.
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सूत्रों ने बताया कि विमान को हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति दी गई थी लेकिन उतरने के समय विमान का सम्पर्क कंट्रोल टॉवर से टूट गया जिसके बाद यह हादसा हुआ.
हादसे के बाद पाकिस्तानी सेना के जवान एवं बचाव दल के सदस्य घटनास्थल पर पहुंच गए.
दुर्घटनाग्रस्त विमान भोजा एयरलाइंस का बताया जा रहा है. भोजा ने इस विमान को शाहीन एयरलाइंस से प्राप्त किया था. बताया गया है कि यह उसकी पहली उड़ान थी.
पुलिस बचाव दल के एक अधिकारी सैफुर रहमान ने बताया कि विमान का मलबा इस्लामाबाद के मुख्य राजमार्ग से करीब तीन किलोमीटर दूर हुसैनाबाद गांव में गिरा.
हुसैनाबाद रिहायशी इलाका है. मलबा कई घरों पर भी गिरा है लेकिन इस हादसे में इलाके का कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है.
घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है लेकिन बचाव कार्य कीचड़ एवं अंधेरा होने से प्रभावित हो रहा है. विमान का मलबा इलाके में चारों तरफ फैला है.
हादसे पर भोजा एयरलाइंस ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है.
दुर्घटनाग्रस्त विमान भोजा एयरलाइंस का बताया जा रहा है. भोजा ने इस विमान को शाहीन एयरलाइंस से प्राप्त किया था.
हादसे के बाद पाकिस्तानी सेना के जवान एवं बचाव दल के सदस्य घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सूत्रों ने बताया कि विमान को हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति दी गई थी लेकिन उतरने के समय विमान का सम्पर्क कंट्रोल टॉवर से टूट गया जिसके बाद यह हादसा हुआ.
विमान ने शाम पांच बजे कराची से उड़ान भरी थी और इसे शाम 6.40 बजे इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन इससे पहले विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
‘जिओ टीवी’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बोइंग 737 में 118 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे.
विमान में 127 यात्री सवार थे. खबरों में बताया गया है कि इसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई है.
पाकिस्तान में शुक्रवार शाम कराची से इस्लामाबाद जा रहा एक यात्री विमान रावलपिंडी के चकलाला हवाई ठिकाने के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
सैफुर रहमान के मुताबिक, दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई. विमान का मलबा अभी भी जल रहा है. विमान पूरी तरह से नष्ट हो गया है.’
पुलिस बचाव दल के एक अधिकारी सैफुर रहमान ने बताया कि विमान का मलबा इस्लामाबाद के मुख्य राजमार्ग से करीब तीन किलोमीटर दूर हुसैन अबाद गांव में गिरा.
दुर्घटना के बाद इस्लामाबाद एवं रावलपिंडी के सभी अस्पतालों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया.
दुर्घटना की वजह खराब मौसम बताया जा रहा है.
रक्षा मंत्रालय एवं नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की है.
हादसे पर भोजा एयरलाइंस ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है.
दुर्घटनाग्रस्त विमान भोजा एयरलाइंस का बताया जा रहा है. भोजा ने इस विमान को शाहीन एयरलाइंस से प्राप्त किया था.
हादसे के बाद पाकिस्तानी सेना के जवान एवं बचाव दल के सदस्य घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सूत्रों ने बताया कि विमान को हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति दी गई थी लेकिन उतरने के समय विमान का सम्पर्क कंट्रोल टॉवर से टूट गया जिसके बाद यह हादसा हुआ.
विमान ने शाम पांच बजे कराची से उड़ान भरी थी और इसे शाम 6.40 बजे इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन इससे पहले विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
‘जिओ टीवी’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बोइंग 737 में 118 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे.
विमान में 127 यात्री सवार थे. खबरों में बताया गया है कि इसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई है.
पाकिस्तान में शुक्रवार शाम कराची से इस्लामाबाद जा रहा एक यात्री विमान रावलपिंडी के चकलाला हवाई ठिकाने के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया.