कपास की कमी और आर्थिक मोर्चे पर जूझ रहे पाकिस्तान ने फरवरी 2021 में अमेरिका को कपड़ा निर्यात के मामले में भारत को पीछे छोड़ दिया है. कपड़ा क्षेत्र की जानकारी के लिए विश्वसनीय स्रोत सोर्सिंग जर्नल के अनुसार, फरवरी के दौरान वैश्विक स्तर पर कपड़ा निर्यात के मामले में पाकिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा है. (फोटो- India Today)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के वाणिज्य सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद ने कहा कि हम कोरोना संकट के दौरान अमेरिका को कपड़ा निर्यात बढ़ाने वाले एकमात्र मुख्य देश थे. (फोटो- Getty Images)
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अप्पैरल रिसोर्स की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि कपड़ा निर्यात करने वाले देशों की सूची में पाकिस्तान सबसे ऊपर है. आम तौर पर भारत और बांग्लादेश इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं. लेकिन इस बार पाकिस्तान ने अपने पड़ोसी देशों की तुलना में कोरोना संकट की सभी चुनौतियों के बावजूद दुनिया भर में बेहतर प्रदर्शन किया है. (फोटो- Getty Images)
अमेरिका उन देशों में शामिल हैं जो बड़े स्तर पर कपड़ा आयात करते हैं. फरवरी 2021 में अमेरिका को होने वाला कुल कपड़ा निर्यात 8.7% घटकर 5.39 अरब डॉलर तक पहुंच गया. लेकिन पाकिस्तान उन देशों की सूची में सबसे ऊपर रहा है जिसका निर्यात 3.2% बढ़ा है. (फोटो- Getty Images)
निर्यात में वृद्धि दर्ज करने वाले अन्य देशों में चीन, बांग्लादेश और मिस्र शामिल हैं. पाकिस्तान और चीन ने मूल्य और मात्रा दोनों के लिहाज से अपने कपड़ा निर्यात को अमेरिका तक बढ़ाने में कामयाबी हासिल की. (फोटो- Getty Images)
अब्दुल रजाक दाऊद ने कहा कि पाकिस्तान ने दुनिया को दिखा दिया है कि वो एक विश्वसनीय निर्यातक देश है. वहीं भारत, वियतनाम और इंडोनेशिया ने मूल्य और मात्रा दोनों लिहाज से अमेरिका को कपड़ा निर्यात में गिरावट दर्ज की है. (फोटो- Getty Images)
अब्दुल रजाक दाऊद ने कहा कि कपड़ा उद्योग के लिए इमरान सरकार की नीतियों ने निर्यात में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि हमारा जोर 'मेक इन पाकिस्तान' को बढ़ावा देने पर है. (फोटो- Getty Images)
पाकिस्तान भले ही कपड़ा निर्यात में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन इस प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे बड़ी बाधा देश में कपास उत्पादन में कमी है, जो कपड़ा क्षेत्र के लिए मुख्य कच्चा माल है.(फोटो- Getty Images)
पाकिस्तान को कुल जरूरत का सिर्फ 50 फीसदी ही कपास उपलब्ध हो पा रहा है. कपड़ा उद्योग के दबाव को देखते हुए, इमरान सरकार ने हाल ही में सूती धागे के शुल्क मुक्त आयात की इजाजत दी है. (फोटो- Getty Images)
डीएच कॉरपोरेट रिसर्च लीड करीम पंजानी का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान मेडिकल क्षेत्र में भी कपड़े की मांग बढ़ी है. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अस्पतालों में बेड शीट्स की डिमांड बढ़ी है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बाद दुनिया सप्लाइ चेन की स्थिरता के बारे में सबक सीखा, जिसने संकेत दिया कि किसी भी देश को आयात के लिए केवल किसी एक पर भरोसा नहीं करना चाहिए.(फोटो- Getty Images)
पाकिस्तान अमेरिका के लिए निर्यात बढ़ाने से उत्साहित है क्योंकि सूती धागे और कपास के मोर्चे पर उसे कमी का सामना करना पड़ा रहा है. कुछ दिन पहले भारत से कपास मंगाने को लेकर उम्मीद नजर आने लगी थी लेकिन पाकिस्तान सरकार ने भारत से कारोबारी रिश्ते शुरू करने के प्रस्ताव को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया था. भारत से कपास न मंगाने के फैसले पर पाकिस्तानी कारोबारियों ने इमरान सरकार के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी.(फोटो- Getty Images)