पीओके में विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी और विपक्षी दलों में तकरार चल रही है. इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के उम्मीदवार के चुनाव में भारत से मदद मांगने का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने मुस्लिम लीग-एन के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर निशाना साधा है, तो वहीं भारत से मदद मांगने वाले चुनावी उम्मीदवार के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है.
(फोटो-Getty Images)
असल में, हिंसा के बीच हुए चुनाव में इमरान खान की पार्टी पीओके में पहली बार सरकार बनाने जा रही है. पीओके विधानसभा की 45 सीटों में से 25 सीटों पर पीटीआई ने जीत हासिल की है, लेकिन विपक्ष ने चुनाव में हिंसा और धांधली के आरोप लगाए हैं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने चुनाव नतीजों को मानने से इनकार कर दिया है. उनकी पार्टी कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है.
(फोटो-Getty Images)
इमरान खान की पार्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें PML-N उम्मीदवार चौधरी मोहम्मद इस्माइल गुर्जर बोल रहे हैं कि अगर स्थानीय प्रशासन उनकी चिंताओं को दूर करने में नाकाम रहा है तो वो भारत की मदद मांगेंगे. पीटीआई ने वीडियो शेयर करते हुए उर्दू में लिखा, 'यह आजाद कश्मीर चुनाव में एन-लीग का उम्मीदवार है जो नवाज शरीफ के नक्शेकदम पर चल रहा है और अपनी हार पर भारत से मदद मांग रहा है.'
(फोटो-Getty Images)
दरअसल, रविवार को पोओके के गुजरांवाला में पत्रकारों से बात करते हुए पीएमएल-एन उम्मीदवार चौधरी मुहम्मद इस्माइल गुर्जर ने कहा था कि अगर स्थानीय प्रशासन ने उनके साथ सहयोग नहीं किया तो वह "भारत की मदद लेंगे".
(चौधरी मुहम्मद इस्माइल गुर्जर, फोटो-फेसबुक)
PML-N एजेंटों को मतदान केंद्रों से बाहर कर दिया गया था. इसी की शिकायत को लेकर चौधरी मुहम्मद इस्माइल गुर्जर स्थानीय प्रशासन से मदद मांग रहे हैं. लेकिन सुनवाई न होने पर मुहम्मद इस्माइल गुर्जर ने कहा, 'यह ज्यादती है. इसका मतलब है कि आप गर्वमेंट के सामने बोल ही नहीं सकते. बात नहीं कर सकते. हमें इलेक्शन लड़ने का हक नहीं? अगर ऐसी हरकत की तो मैं इंडिया को पुकारूंगा. वो (भारत) आप से (इमरान सरकार) अच्छे हैं. कम से कम वे ऐसा काम नहीं करते, जो आपने यहां किया है.'
(चौधरी मुहम्मद इस्माइल गुर्जर, फोटो-फेसबुक)
इस बीच, पीएमएल-एन उम्मीदवार इस्माइल गुर्जर के "भारत की मदद" के बयान पर सख्त नोटिस लेते हुए पार्टी ने सोमवार को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया.
(फोटो-Getty Images)
इससे पहले, मरियम नवाज ने विधानसभा चुनाव नतीजों के खिलाफ पीओके में प्रदर्शन का वीडियो शेयर किया था जिसमें लोग आजाद कश्मीर का नारा लगा रहे थे. इस वीडियो को लेकर पीटीआई समर्थक और पाकिस्तानी बिफर पड़े. पाकिस्तानी अभिनेत्री शहर शिनवारी ने मरियम नवाज को यहां तक कह दिया कि, 'सत्ता की भूख ने आपको इतना अंधा कर दिया है कि अब आप देश को तोड़ने की बात करने लगी हैं. आप इस देश के दूसरे शेख मुजीब बनने जा रही हैं. मुजीब उर रहमान बांग्लादेश के संस्थापक थे जिन्होंने भारत की मदद से 1991 में पूर्वी पाकिस्तान को आजाद कराया था. इसके बाद पूर्वी पाकिस्तान नक्शे पर बांग्लादेश के रूप में सामने आया.
(फोटो-Getty Images)
लंदन में इलाज करा रहे नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) पिछले कई दिनों से पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पीटीआई के निशाने पर है. लंदन में अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्ला मोहिब के नवाज शरीफ से मुलाकात पर इमरान खान के मंत्री भड़क गए थे. और नवाज शरीफ को पाकिस्तान के दुश्मनों का दोस्त बताया दिया.
(फोटो-Getty Images)