पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को देश में सबसे बड़े वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की. हालांकि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग पेड़ों को उखाड़कर फेंक रहे हैं और इसे इस्लाम से जोड़ रहे हैं.
पर्यावरणविद् एरिक सोलहेम ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस सप्ताह बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान की पहल की. लेकिन कुछ कट्टरपंथियों ने इमरान खान की कोशिशों पर पानी फेर दिया और कहा कि ये इस्लाम के खिलाफ है. पागलपन की सीमा! सभी धर्म प्रकृति की रक्षा करने के लिए कहते हैं."
इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये वीडियो पाकिस्तान के खैबर मंडी खास जिले का है. वीडियो में भीड़ को रोपे गए पौधों को उखाड़कर फेंकते देखा जा सकता है.
पाकिस्तानी चैनल समा टीवी के मुताबिक, कुछ लोग इसलिए भी सरकार की इस पहल का विरोध कर रहे थे क्योंकि जमीन के मालिकाना हक को लेकर विवाद था.
समा टीवी की रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशासन की ओर से लगाए गए करीब 6000 नए पौधों को लोगों ने उखाड़कर फेंक दिया. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण की मुहिम शुरू की थी. इस मुहिम के शुरू होने के बाद एक दिन में ही 35 लाख पेड़ लगाए गए. इमरान खान ने इस अभियान की शुरुआत करने के मौके पर कहा, "पाकिस्तान जलवायु परिवर्तन से सबसे बुरी तरह प्रभावित 10 देशों में शामिल है. हमने आज जो 35 लाख पौधे लगाए हैं, वो एक शुरुआत भर है. ये एक जारी रहने वाली जंग है. इस जंग को हम अपने लिए नहीं लड़ रहे हैं. हम आने वाली पीढ़ियों के लिए सब कुछ कर रहे हैं."
इमरान खान ने रविवार को कहा, जलवायु परिवर्तन और बारिश की वजह से पिछले दो सालों में हमारा गेहूं का उत्पादन गिर गया है. अगर इसी तरह चलता रहा तो हमारे देश के कई इलाके रेगिस्तान बन जाएंगे. ये हमारी जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ी के लिए देश को हरा-भरा बनाएं.
इमरान खान ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम को लेकर अपनी सरकार के कामकाज की तारीफ की. उन्होंने कहा, आज पाकिस्तान उन चुनिंदा देशों में से एक है जिसने सफलतापूर्वक महामारी पर नियंत्रण कर लिया है. अब पूरी दुनिया पाकिस्तान की सफल रणनीति को समझ रही है.
इमरान खान ने देशवासियों को चेतावनी दी कि भले ही कोरोना के केस कम हो रहे हों लेकिन नियमों का पालन करना ना छोड़ें. जब भी घर से बाहर निकलें, मास्क लगाएं. इमरान खान ने मुहर्रम के दौरान शिया मुसलमानों से सावधानी बरतने की भी अपील की. इमरान ने कहा, ये सावधानी बरतने का वक्त है. अगर अल्लाह ने हम पर रहमत बरसाई है तो हमें भी उसके प्रति शुक्रियामंद होना चाहिए और मास्क पहनना चाहिए.