scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

व्हाइट हाउस के बाद अब ट्रंप को खाली करना पड़ सकता है अपना 'आलीशान घर'!

Trump
  • 1/5

व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के पाम बीच के अपने एक रिजॉर्ट को घर बना लिया है. लेकिन रिजॉर्ट से जुड़े एक समझौते की वजह से ट्रंप को उसे खाली करना पड़ सकता है. असल में ट्रंप फिलहाल जहां रह रहे हैं, वह एक ऐतिहासिक इमारत हुआ करती थी. लेकिन कई साल पहले ट्रंप ने इसे खरीद लिया था. 

Trump
  • 2/5

ट्रंप ने ऐतिहासिक इमारत खरीदने के दौरान एक समझौता भी किया था जिसमें एक शर्त रखी गई थी कि मार-अ-लागो रिजॉर्ट के कमर्शियल इस्तेमाल के दौरान कोई भी व्यक्ति यहां एक बार में सात दिन से अधिक नहीं ठहरेगा. साथ ही साल में तीन बार ही एक व्यक्ति यहां सात दिन तक ठहर सकता है. 

Trump
  • 3/5

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पाम बीच के अधिकारियों ने मार-अ-लागो रिजॉर्ट से जुड़े समझौते का कानूनी रिव्यू शुरू कर दिया है. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप का कहना है कि उनके पिता को यह अधिकार है कि वह जितना दिन चाहें रिजॉर्ट में ठहर सकते हैं. 

Advertisement
Trump
  • 4/5

ट्रंप के पड़ोसियों ने भी शिकायत की है कि ट्रंप ने पहले भी मार-अ-लागो रिजॉर्ट को लेकर समझौते का उल्लंघन किया है. पड़ोसियों ने दिसंबर में स्थानीय अधिकारियों को पत्र लिखकर आपत्ति भी जताई थी और कहा था कि ट्रंप को किसी और जगह पर रहना चाहिए. बता दें कि 20 जनवरी को जो बाइडेन के शपथ से ठीक पहले ट्रंप अपने रिजॉर्ट आ गए थे. बुधवार को रिजॉर्ट में उनके सात दिन पूरे हो गए.

Trump
  • 5/5

टाउन मैनेजर किर्क ब्लौइन ने कहा है कि पाम बीच के अटॉर्नी समझौते का रिव्यू कर रहे हैं. किर्क ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि ट्रंप कहां रह रहे हैं या कितने वक्त तक रहना चाहते हैं. लेकिन 9 फरवरी को टाउन काउंसिल की मीटिंग में ट्रंप के साथ किए गए समझौते पर चर्चा हो सकती है. अगर टाउन काउंसिल को पता चलता है कि समझौते का उल्लंघन किया जा रहा है तो रिजॉर्ट का कॉमर्शियल लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. बता दें कि मार-अ-लागो फ्लोरिडा की एक ऐतिहासिक जगह है. इसका निर्माण 1927 में हुआ था. इसमें कुल 126 कमरे हैं. 
 

Advertisement
Advertisement