टीचर का सिर काटकर हत्या किए जाने के विरोध में फ्रांस में रविवार को लाखों लोग सड़कों पर उतरे. शुक्रवार को एक टीचर की इसलिए हत्या कर दी गई थी क्योंकि उन्होंने अपने छात्रों के साथ पैगंबर मोहम्मद से जुड़े कार्टून की चर्चा की थी.
फ्रांस की राजधानी पेरिस सहित अन्य शहरों में रैली निकाली गई और लोगों ने मृत शिक्षक के साथ अपना समर्थन जताया. लोगों ने रैली में अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा- 'हम डरे नहीं हैं.' वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने घटना को 'इस्लामिक हमला' बताया था.
aljazeera.com की रिपोर्ट के मुताबिक, पेरिस में प्रमुख राजनेताओं में भी रैली में हिस्सा लिया. रैली में हिस्सा लेने वाले फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने ट्वीट किया- 'आप हमें डराए नहीं. हम डरे नहीं हैं. आप हमें बांट नहीं सकते हैं. हमलोग फ्रांस हैं.'
शुक्रवार को 47 साल के सेकंडरी स्कूल के टीचर सैमुअल पेटी की पेरिस की सड़क पर हत्या कर दी गई थी. उनका सिर काट दिया गया था. नागरिक के क्लास में टीचर ने स्टूडेंट के साथ पैगंबर मोहम्मद के कार्टून की चर्चा की थी. वहीं, पुलिस ने बाद में हमलावर को मार दिया था.