scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

US ने आखिरकार माना- ईरानी हमले में 34 जवानों को आई दिमागी चोट

US ने आखिरकार माना- ईरानी हमले में 34 जवानों को आई दिमागी चोट
  • 1/11
अमेरिका ने आखिरकार यह स्वीकार कर लिया है कि ईरान द्वारा किए गए पलटवार में उसके 34 सैनिक घायल हो गए हैं. यह हमला ईरान ने अपने कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बदले के रूप में तब लिया था, जब इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ईरान ने राकेट से हमला किया था.
US ने आखिरकार माना- ईरानी हमले में 34 जवानों को आई दिमागी चोट
  • 2/11
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स मुताबिक पेंटागन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा है कि ईरानी हमले में 34 अमेरिकी सैनिकों का मस्तिष्क पर चोट लगी है इसके अलावा उन्हें ब्रेन में भी आघात लगा है. पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता जोनाथन हॉफमैन के अनुसार, 34 में से 17 सैनिक अब भी निगरानी में हैं.
US ने आखिरकार माना- ईरानी हमले में 34 जवानों को आई दिमागी चोट
  • 3/11
हॉफमैन ने  मीडिया से बातचीत में कहा कि हमले में प्रभावित आठ जवानों को आगे के इलाज के लिए अमेरिका बुला लिया गया है जबकि बाकी के नौ का इलाज जर्मनी में चल रहा है.
Advertisement
US ने आखिरकार माना- ईरानी हमले में 34 जवानों को आई दिमागी चोट
  • 4/11
कुछ का अब भी चल रहा इलाज: 

विभाग के अधिकारियों ने यह भी बताया है कि 17 जवान ड्यूटी पर लौटे हैं जिनमें से 16 का इलाज इराक और एक का कुवैत में हुआ था.
US ने आखिरकार माना- ईरानी हमले में 34 जवानों को आई दिमागी चोट
  • 5/11
ट्रंप ने पहले किया था इन्कार: 

पेंटागन का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ईरान द्वारा 8 जनवरी को इराक में मौजूद अमेरिकी वायु सेना के अड्डों पर किए गए हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू में कहा था कि उन्हें बताया गया है कि आठ जनवरी के हमले में कोई भी सैनिक घायल नहीं हुआ है. वे लगातार इससे इन्कार करते रहे.
US ने आखिरकार माना- ईरानी हमले में 34 जवानों को आई दिमागी चोट
  • 6/11
US सेना ने दिया था रक्षा मंत्री का हवाला: 

इससे पहले पिछले हफ्ते अमेरिकी सेना ने एक बयान में कहा था कि 11 सैनिकों को मस्तिष्क में आघात के इलाज के लिए बाहर ले जाया गया है. वहीं यह भी बताया गया था कि अमरीकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर को हमले के तुरंत बाद घायलों का पता नहीं चल पाया था.
US ने आखिरकार माना- ईरानी हमले में 34 जवानों को आई दिमागी चोट
  • 7/11
ट्रंप ने भी बाद में माना: 

हाल ही में जब दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान ट्रंप से इस बारे में पूछा गया उन्होंने अपने जवाब में कहा कि मैंने सुना था कि उन्हें सिर में दर्द और अन्य प्रकार की समस्याएं हैं लेकिन यह बहुत गंभीर नहीं है.
US ने आखिरकार माना- ईरानी हमले में 34 जवानों को आई दिमागी चोट
  • 8/11
अमेरिका और ईरान में तनाव तब शुरू हुआ जब अमेरिकी सेना ने एक ड्रोन हमले में ईरान की कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी को बगदाद हवाई अड्डे के बाहर मार डाला था.
US ने आखिरकार माना- ईरानी हमले में 34 जवानों को आई दिमागी चोट
  • 9/11
इसके जवाब में ईरान ने इराक स्थित अमेरिका के दो एयरबेस पर मिसाइल से हमला किया. लेकिन इसी के कुछ घंटे बाद यूक्रेन के विमान के गिरने की खबर आई.
Advertisement
US ने आखिरकार माना- ईरानी हमले में 34 जवानों को आई दिमागी चोट
  • 10/11
ईरानी सरकार ने पहले तो इस हमले में शामिल होने से ना नुकुर किया लेकिन बाद में अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद ईरान ने स्वीकार किया कि इस विमान को गलती से अमेरिकी मिसाइल समझकर ईरानी सेना ने मार गिराया है.
US ने आखिरकार माना- ईरानी हमले में 34 जवानों को आई दिमागी चोट
  • 11/11
(All File Photos: PTI & Reuters)
Advertisement
Advertisement