एक तरफ जहां भारत-पाकिस्तान की तरह कई देशों के बॉर्डर्स पर भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है, वहीं दुनिया के कई देशों के बॉर्डर्स बिल्कुल अलग हैं. यहां न तो कंटीले तार लगाए गए हैं और न ही ऊंची दीवारें हैं. यहां तक कि एक फौजी भी नहीं. जी हां, ये बिल्कुल सच है. आज हम आपको दुनिया के ऐसे ही कुछ देशों के बॉर्डर्स दिखाने जा रहे हैं.
यह फोटो नीदरलैंड और बेल्जियम के बॉर्डर की है जो एक मकान के अंदर है.
इंग्लैंड और स्पेन का बॉर्डर
पोलैंड और यूक्रेन की सीमा रेखा.
अर्जेंटीना, प्राग्वे और बार्जील का बॉर्डर.
नॉर्थ कोरिया- साउथ कोरिया.
स्पेन और पुर्तगाल का बॉर्डर