जापान के दो न्यूक्लियर रियेक्टरों में धमाका हो गया है.
सुनामी के बाद जापान में न्यूक्लियर रेडिएशन का खतरा बढ़ गया है.
इस मंजर के बाद जापान के लोगों की आंखों का पानी सूख गया है.
जापान के न्यूक्लियर रियेक्टर से उठता धुंआ. यह तस्वीर जापान के जियाआई ने जारी किया है.
उत्तरी जापान के मियागी का एक इलाका पूरी तरीके से पानी में डूबा हुआ. सुनामी की सबसे बड़ी तबाही इसी इलाके को हुई है.
जापान में भूकंप के बाद आई जबर्दस्त सुनामी की लहरें अब थम चुकी हैं. लेकिन जापान के दर्जन भर शहरों में चप्पे चप्पे पर तबाही और बर्बादी के निशान देखे जा सकते हैं.
जापान में आई सुनामी में पानी में खड़े मालवाहक जहाजों को भी काफी नुकसान हुआ है.
जापान में शनिवार की सुबह की शुरुआत खामोशी के साथ हुई. पूरा शहर मलबे में तब्दील में हो चुका है.
जापान का सेंदाई शहर को 200 साल के इतिहास में आए सबसे बड़े भूकंप ने हिला कर रख दिया है.
सुनामी के बाद सेना बचाव कार्य में जुट गई है.
कल तक अपनी चमक-दमक से रौशन रहने वाला शहर मटियामेट हो चुका है. लोगों की चहल-पहल चीखोपुकार में तब्दील हो गई है.
शहर के हर कोने में कहीं तबाही और बर्बादी के निशान नजर आते हैं.
सड़क और उन पर दौड़ने वाली गाड़ियां मलबे में दब गई हैं.
राहत और बचाव में लगे लोगों का कहना है कि हालात बहुत ही खराब हैं.
इस आपदा ने हजारों लोगों को बेघर कर दिया है.
सुनामी की तेज लहरों ने सबकुछ तहस नहस कर दिया है.
राहत कार्य में जुटे सेना के हेलीकॉप्टर.
सुनामी में एक बड़ा पोत बह गया, जिसमें करीब 100 लोग सवार थे.
जापान के एक हवाई अड्डे की तस्वीर.
जापान में आई सुनामी इतनी भयानक थी की उसमें हवाई जहाज से लेकर पोत तक बह गए.
पानी में कारें, नाव, हवाई जहाज और यहां तक कि इमारतें भी बह गईं.
तट रेखा पर जितनी तबाही हुई है उसे देखते हुए मृतक संख्या बढ़ने का अंदेशा है.
जापान में शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी ने उत्तर-पूर्वी इलाकों में भारी तबाही मचाई है.
पूर्वी जापान के लगभग 44 लाख घरों में बिजली गुल हो गई है. पूर्वोत्तर व मध्य जापान में बुलट रेलगाड़ियों सहित अन्य रेल सेवाएं रोक दी गई हैं.
भूकम्प के बाद मियागी और फुकुशिमा प्रांतों के नाभिकीय ऊर्जा केंद्रों ने अपने आप ही काम करना बंद कर दिया.
नैरिटा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा व सेंडा, इवेट, हानामाकी, एयोमोरी और यामागाटा के हवाईअड्डे बंद कर दिए गए हैं.
पूर्वी टोक्यो के इचिहैरा और चिबा प्रांत में स्थित पेट्रोकैमिकल परिसरों में आग लग गई है.
टोक्यो में इमारतें बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं. कुछ इमारतों की छतें ढह गई हैं.
जापान में पहले भूकंप और फिर आई सुनामी ने काफी बर्बादी ढाई है.
सुनामी के बाद बर्बादी का मंजर देखते लोग.
लोग सुनामी के पानी से घिरी इमारतों और घर की छतों व खिड़कियों से मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं.
लोगों को बचाने में जुटे सेना के जवान.
ख्य सचिव यूकियो इदानो ने कहा, "हम परमाणु रिसाव की स्थिती और कारणों पर निगाह रखे हुए हैं और ज्यादा जानकारी मिलने के बाद लोगों को इसकी सूचना दी जाएगी.
टीवी पर आ रही तस्वीरों में इस संयंत्र से सफेद रंग का धुंआ उड़ता दिख रहा है. दाइची बिजली घर राजधानी टोक्यो से 240 किलोमीटर दूर उत्तर की दिशा में है.
जापान की जीजी समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि धमाके ने 40 साल पुराने फुकुशिमा दाइची परमाणु बिजली घर के एक रिएक्टर की छत उड़ा दी है.
इमारतों तक पहुंच चुकीं सुनामी की लहरें अपने साथ कारें, नौकाएं, फसलें और यहां तक कि इमारतें भी बहाकर ले गईं.
नामी की ये तबाही सिर्फ जापान तक सीमित नहीं है बल्कि इसके 53 अन्य देशों में फैलने का खतरा है.
तबाही के बाद लोग नया आशियाना तलाशने में लगे हैं.
पूर्वोत्तर जापान में शुक्रवार की दोपहर आए सदी के सबसे शक्तिशाली भूकम्प के बाद सुनामी की लहरें उठने से भारी विनाश हुआ है.
जापानी मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक धमाके से एक रिएक्टर की छत उड़ गई.
जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि टोक्यो के परमाणु बिजली घर में धमाके के बाद नाभिकीय रिसाव हुआ है. परमाणु संयंत्र के आस पास 20 किलोमीटर के घेरे से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.
जापान में शुक्रवार को 8.9 रिक्टर पैमाने पर आई भूकम्प ने तबाही मचा दी थी.
समाचार चैनल सीएनएन के मुताबिक, अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण के एक भूभौतिकी विशेषज्ञ केनेथ हडनट ने कहा कि एक जीपीएस स्टेशन अपनी जगह से आठ फुट खिसक गया है.
बर्बादी की कहानी इस तस्वीरों से साफ झलकती है.
भूकम्प के कारण जापान का एक द्वीप भी अपने मूल स्थान से खिसक गया.
सुनामी में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना करता युवक.
जापान में आए भयावह भूकम्प ने पृथ्वी को अपनी धुरी पर चार इंच खिसका दिया है.
जैसे राहत का काम आगे बढ़ेगा, मरने वालों का संख्या और बढ़ सकती है.
सुनामी के बाद बर्बादी की कहानी बयां करता पानी का यह जहाज.
आंकड़ों के मुताबिक सेंदाई में अब तक 433 से ज्यादा लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. जबकि 1000 से ज्यादा लोग लापता हैं.
जापान के परमाणु संयंत्र में भी आग लगने की खबर है.
भारी तबाही के बाद खिलौनों की तरह बिखरे कारों अंबार.
भूकंप और सुनामी ने जापान में कितनी तबाही मचाई है इसका अंदाज अब तक नहीं लग पाया है.
जापान में आए सुनामी और भूकंप के बाद मलबे के ढेर में लोगों को ढूंढते बचावदल कर्मचारी.
शवों का मिलना लगातार जारी है. मृतकों की संख्या 10000 से अधिक बताई जा रही है.
समुद्र से नजदीक इस मछुआरे बस्ती को सुनामी ने पूरी तरीके से लील लिया.
पूरी तरीके से उजड़ चुके इस बस्ती में अब इंसान का नामों निशान नहीं है.
ताइवन में रह रहे तिब्बतियों का एक समूह जापान में आई आपदा के लिए प्रार्थना करता हुआ.
जापान के फुकुशिमा में पीडि़त लोग खाने के लिए पंक्तिबद्ध खड़े हुए.
सुनामी और भूकंप के बाद 225 अमेरिकी और ब्रिटिश वैज्ञानिकों का दल जापान में परमाणु संकट को निपटने पहुंचा है. उनके साथ स्निफर डॉग्स का दस्ता भी आया है.
जापान के एक स्कूल के जिम में अमेरिकी और ब्रिटिश वैज्ञानिकों का दल रूकने की तैयारी करता हुआ.