पाकिस्तानी रेंजर और राहतकर्मी दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची स्थित वायुसेना अड्डे को निशाना बनाते हुए आतंकवादियों ने कई विस्फोट करने के साथ ही अंधाधुंध गोलीबारी की.
आतंकवादियों ने पाकिस्तान वायुसेना के फैजल वायुसेना अड्डे पर चार इंजनों वाला एक विमान पीसी3 ओरियान भी उड़ा दिया. इस अड्डे में नौसेना स्टेशन पीएनएस मेहरान भी स्थित है.
यह हमला जिस उच्च सुरक्षा वाले इलाके में हुआ, वहां पीए की दक्षिणी हवाईकमान और एयर वार कॉलेज तथा म्यूजियम और कराची में मुख्य नौसेनिक हवाई स्टेशन पीएनएस मेहराम हैं. नौसैनिक स्टेशन में हेलीकॉप्टर, गोला बारूद और निगरानी विमान हैं.