scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

हरीकेन आईरीन से न्‍यूयार्क में भारी तबाही

हरीकेन आईरीन से न्‍यूयार्क में भारी तबाही
  • 1/14
इस सप्ताह के अंत में अमेरिका के पूर्वी तट पर आये तूफान आइरिन से लगभग सात अरब डॉलर की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है.
हरीकेन आईरीन से न्‍यूयार्क में भारी तबाही
  • 2/14
एक परामर्श कंपनी काइनेटिक एनालिसिस कॉरपोरेशन ने अपने शुरूआती अनुमान में बताया है कि अगले कुछ दिनों में तूफान खत्म हो जाने तक आइरिन से करीब सात अरब डॉलर की संपत्ति का नुकसान होने की आशंका है.
हरीकेन आईरीन से न्‍यूयार्क में भारी तबाही
  • 3/14
आइरिन से सबसे ज्यादा नुकसान न्यूयार्क और न्यूजर्सी में होगा.
Advertisement
हरीकेन आईरीन से न्‍यूयार्क में भारी तबाही
  • 4/14
इसमें कहा गया है कि आइरिन तूफान के चलते करीब दो से तीन अरब डॉलर मूल्य की ऐसी संपत्ति का नुकसान हो चुका है जिसका बीमा था.
हरीकेन आईरीन से न्‍यूयार्क में भारी तबाही
  • 5/14
काइनेटिक में शोध और विकास के निदेशक चुक वाटसन ने कहा कि इस सप्ताहंत आए आइरिन तूफान के कारण होने वाले नुकसान के बारे में जो आशंका व्यक्त की गई थी उसकी तुलना में व्यापार को कम नुकसान पहुंचा है.
हरीकेन आईरीन से न्‍यूयार्क में भारी तबाही
  • 6/14
वाटसन ने कहा कि अगर यह तूफान इसी रफ्तार से आगे बढ़ते हुए न्यूयार्क सिटी तक पहुंचता तो इससे 30 अरब डॉलर संपत्ति को नुकसान पहुंच सकता था.
हरीकेन आईरीन से न्‍यूयार्क में भारी तबाही
  • 7/14
प्राकृतिक आपदाओं के प्रभावों का अध्ययन करने वाली संस्था इक्वेकैट ने बताया कि इस तूफान के न्यूयार्क पहुंचने तक कमजोर हो जाने से इसका प्रभाव कम हो गया है.
हरीकेन आईरीन से न्‍यूयार्क में भारी तबाही
  • 8/14
इससे प्यूर्तो रिको, बहामास और टर्क्‍स और कैकस द्वीपों में 30 से 60 करोड़ डॉलर का नुकसान होने की आशंका है.
हरीकेन आईरीन से न्‍यूयार्क में भारी तबाही
  • 9/14
कैरेबियाई क्षेत्र में, आइरिन से 50 करोड़ डॉलर से लेकर 1.1 अरब डालर तक के नुकसान का अनुमान व्यक्त किया गया है.
Advertisement
हरीकेन आईरीन से न्‍यूयार्क में भारी तबाही
  • 10/14
इसमें बताया गया है कि इससे सबसे ज्यादा नुकसान बहामास, प्यूर्तो रिको और डोमिनिकन गणराज्य में होगा.
हरीकेन आईरीन से न्‍यूयार्क में भारी तबाही
  • 11/14
आइरिन से अब तक आठ राज्यों में कम से कम 21 लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोगों के घर अंधेरे में डूबे हुए हैं.
हरीकेन आईरीन से न्‍यूयार्क में भारी तबाही
  • 12/14
तूफान आइरिन मजबूत होकर तृतीय श्रेणी का तूफान हो गया है और यह बहामास पहुंच गया. पूर्वी तट इसकी जद में है.
हरीकेन आईरीन से न्‍यूयार्क में भारी तबाही
  • 13/14
मियामी में यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर ने कहा कि आइरिन तूफान की गति करीब 185 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई है और इसके और मजबूत होने का अनुमान है.
हरीकेन आईरीन से न्‍यूयार्क में भारी तबाही
  • 14/14
संघीय अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आइरिन से बाढ़ आ सकती है, कई इलाकों में बिजली गुल हो सकती है.
Advertisement
Advertisement