असांजे के दिमाग की उपज है विकीलीक्स....विकीलीक्स ने एक बार खुलासा करना शुरू किया और पूरी दुनिया ने एडब्ल्यूएडब्ल्यूएडब्ल्यू डॉट विकीलीक्स डॉट ओआरजी पर क्लिक करना शुरू कर दिया. लेकिन असांजे जब गिरफ्तार हुआ तो चार्ज लगा बलात्कार का. स्वीडन की दो सुंदर लड़कियों ने असांजे पर बलात्कार का आरोप लगाया और असांजे की कहानी नेम फेम के बाद जेल में बंद हो गई.
असांजे के विकीलीक्स पर खुलासे और सेक्स स्कैंडल को देखिए तस्वीरों की जुबानी
जूलियन असांजे विकिलीक्स के संस्थापक हैं. उन्होंने इराक युद्ध से जुड़े लगभग चार लाख दस्तावेज अपनी वेबसाइट पर जारी किए थे.
गोपनीय अमेरिकी दस्तावेजों के खुलासे के कारण अमेरिका ने जुलियन असांजे पर राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में डालने का आरोप लगाया है.
जुलियन असांजे इस बात से चिंतित हैं कि लोगों ने साइबर हमलों के लिए अन्यायापूर्ण ढंग से विकीलीक्स को जिम्मेदार ठहराया.
असांजे ने मांग है कि उसकी कानूनी सलाहकार टीम के किसी सदस्य को उसे लैपटॉप दिए जाने की इजाजत दी जाए जिसे नांमजूर कर दिया गया.
जूलियन असांजे विकिलीक्स के संस्थापक हैं. उन्होंने इराक युद्ध से जुड़े लगभग चार लाख दस्तावेज अपनी वेबसाइट पर जारी किए थे जिसमें अमेरिका, इंग्लैंड एवं नाटो की सेनाओं के गंभीर युद्ध अपराध करने के कई प्रमाण मौजूद थे.
दो स्वीडिश महिलाओं ने विकिलीक्स संस्थापक जूलियन असांज पर जानबूझ कर असुरक्षित सेक्स का आरोप लगाया. उनके इस दावे के बाद जूलियन असांज को ब्रिटेन में हिरासत में ले लिया गया है.
वहीं विकिलीक्स संस्थापक जूलियन असांज पर जानबूझ कर असुरक्षित सेक्स का आरोप लगाने वाली दूसरी महिला सोफिया विलेन के बारे में मीडिया में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है.
विकीलीक्स के खुलासों के बाद सीआईए ने असांजे के खिलाफ साजिश रची जिसमें अन्ना आर्डिन नामक एक महिला का उपयोग किया गया. अन्ना आर्डिन ने इस वर्ष अगस्त में असांजे के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था.
विकीलीक्स के बंकरनुमा दफ्तर दरअसल, जेम्स बॉंड की एक फिल्म के सेट से प्रेरित होकर बनाया गया है.
बंकर गुफा को काटकर बनाया गया था और इसे 2008 में पुन: उपयोग हेतु खोला गया था. इसका वर्तमान डिजाइन स्वीडिश वास्तुकार अल्बर्ट फ्रांस लेनॉर्ड ने तैयार किया था.
विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ने अमेरिकी राजनयिकों के लगभग ढाई लाख गुप्त संदेशों को अपने वेबसाइट पर जारी कर महाशक्ति को ऐसी पटखनी दी है कि इससे चोटिल होने के बाद महाशक्ति का संभलना मुश्किल हो रहा है.
अमेरिकी मीडिया के एक तबके ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली स्वीडन की एक महिला अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए से जुड़ी है.
विकीलीक्स का ऑफिस सतह से करीब 100 फुट नीचे है. यहीं विकीलीक्स की गुप्त फाइलें रखी जाती हैं. ऑफिस का फर्श आपको चंद्राकार और कुछ नीले रंग का मिलेगा, यह इतना खूबसूरत है कि बस आंखें ठहर जाएं.
स्वीडन के स्टॉकहोम स्थित पियोनेन डाटा सेंटर विकीलीक्स का ऑफिस है. शीत युद्ध काल के दौरान इस परमाणु बम निरोधी बंकर का निर्माण हुआ था. मूल उद्देश्य के लिए इसका उपयोग करने की अभी तक नौबत नहीं आई.
हिलेरी पहले ही विकीलीक्स के खुलासों को न सिर्फ अमेरिका, बल्कि पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर हमला करार दे चुकी हैं.
विकीलीक्स के इन खुलासों के बाद हिलेरी लाइबेरिया, कनाडा, चीन, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और सउदी अरब से बात कर चुकी हैं.
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन पहले ही विकीलीक्स के खुलासों को न सिर्फ अमेरिका, बल्कि पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर हमला करार दे चुकी हैं.
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन विकीलीक्स की ओर से गोपनीय राजनयिक दस्तावेजों के जारी होने के बाद से विश्व के 12 नेताओं को फोन कर अफसोस जता चुकी हैं.
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन पहले ही विकीलीक्स के खुलासों को न सिर्फ अमेरिका, बल्कि पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर हमला करार दे चुकी हैं.
लंदन में गिरफ्तार हुए विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांज को ऑस्ट्रेलिया विधि सहायता मुहैया करा रहा है.
स्वीडन की इस वेबसाइट ने इन खुलासों की शुरुआती किस्तें यूरोप के पांच अखबारों को जारी की हैं. ये अखबार अभी अपने हित या रुचि के क्षेत्रों के खुलासे ही कर रहे हैं.
असांजे ने अमेरिकी राजनयिकों के लगभग ढाई लाख गुप्त संदेशों को अपने वेबसाइट पर जारी कर महाशक्ति को ऐसी पटखनी दी है कि इससे चोटिल होने के बाद महाशक्ति का संभलना मुश्किल हो रहा है.
स्वीडन की इस वेबसाइट ने इन खुलासों की शुरुआती किस्तें यूरोप के पांच अखबारों को जारी की हैं. ये अखबार अभी अपने हित या रुचि के क्षेत्रों के खुलासे ही कर रहे हैं.
अमेरिका ने यूरोप में तकरीबन 200 परमाणु हथियार तैनात किये हैं खासकर बेल्जियम, नीदरलैन्ड, जर्मनी और तुर्की में. विकीलीक्स द्वारा सार्वजनिक किये गये दस्तावेजों में यह जानकारी दी गई है.
पाकिस्तान सरकार ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय की गोपनीय जानकारियां सर्वजानिक करने वाली वेबसाइट विकीलीक्स की फिर से कड़ी आलोचना की है और कहा है कि वेबसाइट पाकिस्तान की छवि ख़राब करने की कोशिश की है.
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन विकीलीक्स की ओर से गोपनीय राजनयिक दस्तावेजों के जारी होने के बाद से विश्व के 12 नेताओं को फोन कर अफसोस जता चुकी हैं.
अमेरिका ने यूरोप में तकरीबन 200 परमाणु हथियार तैनात किये हैं खासकर बेल्जियम, नीदरलैन्ड, जर्मनी और तुर्की में. विकीलीक्स द्वारा सार्वजनिक किये गये दस्तावेजों में यह जानकारी दी गई है.
स्वीडन की इस वेबसाइट ने इन खुलासों की शुरुआती किस्तें यूरोप के पांच अखबारों को जारी की हैं. ये अखबार अभी अपने हित या रुचि के क्षेत्रों के खुलासे ही कर रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने विकीलीक्स तक गोपनीय दस्तावेज़ कैसे पहुंचे, इसकी जाँच का जिम्मा एक आतंकवाद विरोधी विशेषज्ञ रसेल ट्रेवर्स को सौंप दिया है.
पाकिस्तान सरकार ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय की गोपनीय जानकारियां सर्वजानिक करने वाली वेबसाइट विकीलीक्स की फिर से कड़ी आलोचना की है और कहा है कि वेबसाइट पाकिस्तान की छवि ख़राब करने की कोशिश की है.
असांजे ने अमेरिका से जुड़े खुलासे से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा नाराज हैं.
विकीलीक्स के मुताबिक सउदी अरब ने अमेरिका से ईरान पर हमला करने पर जोर दिया. सउदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इन दस्तावेजों की सच्चाई के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता और सउदी अरब कोई टिप्पणी नहीं देगा.
गोपनीय अमेरिकी दस्तावेजों के खुलासे के कारण अमेरिका ने जुलियन असांजे पर राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में डालने का आरोप लगाया है.
अपनी वेबसाइट विकीलीक्स से दुनिया भर में तहलका मचा देने वाले जुलियन असांजे को वैंड्सवर्थ जेल में इंटरनेट और लैपटॉप के बिना रहना पड़ रहा है.
असांजे ने अमेरिकी राजनयिकों के लगभग ढाई लाख गुप्त संदेशों को अपने वेबसाइट पर जारी कर महाशक्ति को ऐसी पटखनी दी है कि इससे चोटिल होने के बाद महाशक्ति का संभलना मुश्किल हो रहा है.
अमेरिका ने यूरोप में तकरीबन 200 परमाणु हथियार तैनात किये हैं खासकर बेल्जियम, नीदरलैन्ड, जर्मनी और तुर्की में. विकीलीक्स द्वारा सार्वजनिक किये गये दस्तावेजों में यह जानकारी दी गई है.