scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें

देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 1/33
तबाही, बर्बादी, विध्वंस की ऐसी तस्वीरें आम तौर पर हॉलीवुड फिल्मों में ही दिखती हैं, लेकिन कुदरत के सबसे बड़े कहर सैंडी ने पूर्वी अमेरिका में चप्पे चप्पे पर ऐसे निशान छोड़े हैं जहां तक नजर जाती है बर्बादी का खौफनाक मंजर आंखों के सामने तैरता है.
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 2/33
न्यूयॉर्क का स्टेटेन आईलैंड पर सैंडी तूफान से मची तबाही के बाद कुछ भी सलामत नजर नहीं आया.
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 3/33
न्यूजर्सी के सी साइड हाईट्स इलाके की है. पूरे इलाके में एक भी घर सलामत नजर नहीं आ रहा.
Advertisement
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 4/33
यहां गली गली से जब बर्बादी का तूफान सैंडी गुजरा तो वह सबकुछ मिटाता चला गया.
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 5/33

सैंडी तूफान की 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के आगे इन घरों की मजबूत दीवारें चटक गईं और सब कुछ देखते देखते उजाड़ बस्ती में तब्दील हो गया.

देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 6/33
अमेरिका के 26 साल के इतिहास में आए सबसे भीषण तूफान सैंडी ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका के न्यू जर्सी में ही मचाई है.
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 7/33
अमेरिका के न्यू जर्सी में सबसे ज्यादा तबाही देखने को मिली है. न्यू जर्सी के ही सी ब्राइट इलाके में समंदर की शोभा बढाने वाले सैंकड़ों बोट्स अब सड़कों पर औधें मुंह पड़े हैं.
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 8/33
अमेरिका के लोगों ने सपने में भी ऐसी तबाही की उम्मीद नहीं की थी. तूफान के आने से पहले घर छोड़कर गए लोग जब लौटेंगे तो उन्हें यही उम्मीद होगी कि शायद उनका घर सलामत मिले लेकिन सैंडी ने पूरे इलाके को इस तरह बर्बाद किया है कि लोगों को तकलीफ से भी उबरने में महीनों लगेंगे.
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 9/33
समुद्र खौफनाक लहरों के साथ तूफान सैंडी ने आग का भी कहर बरपाया. न्यूजर्सी के मानटोलोकिंग इलाके में नेचुरल गैस का पाइप लाइन तूफान का जोर बर्दाश्त नहीं कर पाया और इस वजह से इलाके में भड़की इतनी भीषण आग की 14 घर खाक हो गए.
Advertisement
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 10/33
न्यू जर्सी के इस इलाके का नाम प्वाइंट प्लेजेंट है लेकिन अब यहां कुछ भी प्लेजेंट और सुकून देने वाली नहीं.
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 11/33

तूफानी लहरें समंदर में पड़ी तमाम चीजों को शहर के बीच उलेड़कर निकल गई हैं.

देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 12/33
अपना घर छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर जाने से पहले लोगों ने कुछ न कुछ नुकसान का अनुमान तो जरूर किया होगा लेकिन शहर की गलियों में उन्हे समंदर में तैरने वाली बोट्स पड़ी मिलेगी, शहर में हर कुछ तहस नहस मिलेगा, ऐसा खयाल उनके जेहन में शायद ही आया होगा.
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 13/33

तूफान की लहरों ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया.

देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 14/33
जिन सड़कों पर गाड़ियां दौड़ा करती थी, उन सड़कों पर अब नावें चल रही है.
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 15/33
सैंडी तूफान की ताकतवर लहरों के आगे इस भारी भरकम कार की भी नहीं चली. न्यूयॉर्क के स्टेटन आईलैंड का हर कोना तबाही की कहानी कह रहा है.
Advertisement
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 16/33
कुदरत के कहर से न्यूयार्क का सबवे भी नहीं बच सका. साउथ मैनहेटन के व्हाइटहॉल स्ट्रीट स्टेशन की सीढियां, एस्केलेटर्स सहित तमाम चीजें पानी में डूबी हैं.
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 17/33

पूरा इलाका तूफान के साथ आए समंदर के पानी से लबालब भरा है और लोग इसी में जिंदगी को पटरी पर लाने की जद्दोजहद कर रहे हैं.

देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 18/33
ये हाल सिर्फ इसी सबवे स्टेशन का नहीं बल्कि न्यूयॉर्क की सभी 10 सुरंगों के भीतर तबाही का मंजर है औऱ तूफान सैंडी  की बर्बादी की निशानियां हैं.
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 19/33
100 से ज्यादा घरों के जलकर खाक होने की ये तस्वीर भी सैंडी की ही तबाही है.
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 20/33
कुदरत का कहर बनकर आए तूफान सैंडी ने न्यू जर्सी के पुल को भी तहस नहस कर दिया.
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 21/33
न्यू जर्सी के सीसाइड बीच इलाके में रहनेवाले लोगों ने न तो कभी जिंदगी में ऐसी मनहूसियत देखी थी और न ही कभी इसके बारे में सोचा था. न्यू जर्सी के इस सीसाइड बीच इलाके में मौजूद तमाम घरों के अहाते में इतना रेत भरा है कि हटाने में कई दिन लगेंगे.
Advertisement
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 22/33
अमेरिका में आए भयानक सैंडी तूफान के बाद प्रभावित इलाकों में जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है.
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 23/33
तमाम घरों की नीव हिल चुकी है. तसल्ली से सजाया गया लोगों का सपना टूट चुका है.
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 24/33
करीब 150 किलोमीटर रफ्तार से आए सैंडी तूफान ने किसी चीज को सलामत नहीं छोड़ा है. सड़कें बंद हो चुकी है. हर तरफ रेत का समंदर फैल गया है.
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 25/33
सैंडी ने पलभर में खुशहाल, आबाद इलाकों को तबाह कर दिया.
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 26/33
तबाही जिसका नाम सैंडी था उसे न तो घर के मजबूत दरवाजे, खिड़कियां रोक पाएं, न ही घर की दीवारें. सबकुछ झटके में मटियामेट हो गया.
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 27/33
वाशिंगटन डीसी में नेशनल मॉल के बाहर औधें मुंह पड़ा ये पेड़ 100 साल से तमाम उतार चढ़ाव का गवाह था लेकिन इस बार सैंडी ने उसे भी धाराशायी कर दिया.
Advertisement
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 28/33
न्यू जर्सी के जिन सड़कों पर गाड़ियां चलती थीं, वहां अब बोट्स चल रहे हैं. मुसीबत के मारे लोगों को सिर्फ बचाव दल का सहारा है.
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 29/33
तमाम घरों की नीव हिल चुकी है. तसल्ली से सजाया गया लोगों का सपना टूट चुका है.
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 30/33
सैंडी की तबाही से उबरने में तो अमरीका वासियों को महीनों लगेंगे लेकिन लोगों ने जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिशें अभी से शुरू कर दी हैँ.
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 31/33
बचाव दल तूफान से प्रभावित लोगों को हर मुमकिन सहायता पुहंचा रहा है.
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 32/33
समुद्री यातायात, सड़क यातायात और रेल यातायात को इस तूफान पूरी तरह बाधित कर दिया.
देखें 'सैंडी' के कहर और विध्वंस की तस्वीरें
  • 33/33
बीच बार से लहरें टकराती रहीं, मकानों के छत उड़ गए, बोट्स समंदर में समा गई लेकिन सब देखते रह गए. कुदरत के कहर के आगे सुपर पॉवर अमेरिका की एक न चली.
Advertisement
Advertisement
Advertisement