दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत, नेपाल और पाकिस्तान में शनिवार दोपहर भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल का लामजुम था.
आगे देखिए भूकंप की पहली तस्वीरें.
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शनिवार दोपहर को जबरदस्त भूकंप आया. भूकंप की तीव्रता 7.9 मापी गई. भूकंप के झटके 20 मिनट के अंदर दूसरी बार भी महसूस किए गए. उत्तर-पूर्व के राज्यों में भूकंप का असर सबसे ज्यादा दिखा. करीब 1 मिनट तक भूकंप के तेज झटके आते रहे. भूकंप के झटकों का केंद्र नेपाल के लामजुम में बताया जा रहा है.
दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा व नॉर्थ-ईस्ट समेत कई राज्यों में तेज भूकंप आया. भूकंप का पता चलते ही लोग घरों और ऑफिसों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए.
बताया जा रहा है कि भूकंप के सबसे ज्यादा झटके पश्चिम बंगाल में महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.9 मापी गई. पहली बार झटके लगातार एक मिनट तक महसूस हुए. दोबारा आने वाला भूकंप भी करीब 20 सेकेंड तक रहा.
भूकंप के चलते लोग काफी डरे सहमे हुए हैं. सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइड से लेकर घरों के टीवी और अन्य सामान भी हिलते नजर आए. काठमांडू में भूकंप के चलते कई घरों को नुकसान पहुंचा है.
भूकंप का असर ये रहा कि कोलकाता में मेट्रो सेवा रोक दी गई थी, हालांकि बाद में इसे चालू कर दिया गया. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के लाहौर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
नेपाल में भूकंप के बाद सड़कों पर दरारें आ गई हैं.
नेपाल में भूकंप की वजह से इमारत घंस गई.
नेपाल में भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि बड़ी सड़कों पर लंबी दरारें पड़ गईं.
इस तस्वीर में एक घर धराशायी दिख रहा है.
भूकंप के बाद लोगों को बचाने का काम तेज कर दिया गया है.
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों की तस्वीरें
भूकंप के झटके सबसे पहले सुबह 11 बजे के करीब महसूस किए गए.
भूकंप में काठमांडू स्थित दरबार स्कवायर खत्म. यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर घोषित किया था.
भूकंप से नेपाल के धरहरा स्थित नौ मंजिला भीम सेन टावर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. यह प्रसिद्ध पर्यटन स्थल था.