यह चमत्कार से कम नहीं था, जब नेपाल में भूकंप के 120 घंटे बाद 15 साल के युवक को जीवित बाहर निकाला गया.
पेम्बा लांबा नाम के इस युवक को गुरुवार को काठमांडू के हिल्टन होटल के पास मलबे से जीवित बाहर निकाला गया.
सशस्त्र प्रहरी बल ने पेम्बा को भूकंप के पांच दिन बाद जीवित निकाला.
यह युवक वहीं के एक होटल में काम करता था, जो भूकंप में ध्वस्त हो गया था.
पेम्बा को मलबे से बाहर निकालने के बाद सशस्त्र प्रहरी बल के जवानों ने जमकर खुशी मनाई.