scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

इमरान खान को नर्सों में नजर आने लगीं हूर, वीडियो वायरल

इमरान खान को नर्सों में नजर आने लगीं हूर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
  • 1/6
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. इमरान खान शौकत खानूम हॉस्पिटल में अपने भाषण में कहा कि एक इंजेक्शन लगने के बाद उन्हें नर्सें नूर नजर आने लगी थीं.
इमरान खान को नर्सों में नजर आने लगीं हूर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
  • 2/6
इमरान खान ने कहा कि 2013 में चुनाव प्रचार के दौरान वह स्टेज से गिर गए थे और तब उन्हें इसी अस्पताल में लाया गया था. जब वह दर्द से परेशान थे तो नर्सों ने उन्हें एक इंजेक्शन लगाया जिसके बाद ना केवल दर्द से छुटकारा मिल गया बल्कि उन्होंने अपनी स्पीच भी दी. इमरान खान ने कहा कि उस वक्त वो नर्सें मुझे हूर की तरह नजर आ रही थीं.
इमरान खान को नर्सों में नजर आने लगीं हूर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
  • 3/6
इमरान खान ने कहा कि उन्होंने डॉक्टर से दोबारा वही पेनकिलर इंजेक्शन लगाने के लिए अनुरोध किया लेकिन उन्होंने मना कर दिया. यही नहीं, इंजेक्शन के लिए वह डॉक्टर को धमकी तक देने लग गए थे. हालांकि, इमरान खान ने डॉक्टरों और हॉस्पिटल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने दूसरा पेनकिलर इंजेक्शन नहीं दिया.
Advertisement
इमरान खान को नर्सों में नजर आने लगीं हूर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
  • 4/6
अपने हूर वाले बयान को लेकर इमरान खान सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. पत्रकार नायला इनायत ने लिखा, पीएम इमरान खान को बस एक इंजेक्शन चाहिए नर्सों में हूर देखने के लिए.
इमरान खान को नर्सों में नजर आने लगीं हूर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
  • 5/6
एक यूजर ने लिखा, नर्सों को बहनों की तरह देखा जाना चाहिए लेकिन इमरान खान को उनमें हूरें दिख रही हैं. इससे उनकी मानसिकता का पता चल जाता है.
इमरान खान को नर्सों में नजर आने लगीं हूर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
  • 6/6
वहीं, कुछ लोगों ने मीम्स शेयर करते हुए लिखा, इन्हें मेडल दे दिया जाए.
Advertisement
Advertisement