पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वियतनाम की राजधानी हनोई पहुंचे. वहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.
ये 15 साल बाद किसी भारतीय पीएम का वियतनाम दौरा हुआ. आखिरी बार साल 2001 में अटल बिहारी वाजपेयी ने वियतनाम का दौरा किया था.
हनोई में वियतनाम के पीएम नगुएन जुआन फुक के साथ मोदी बौद्ध मंदिर कुआन सू पगोडा पहुंचे और वहां दर्शन किया. मोदी ने कहा, 'युद्ध ने आपको दुनिया से दूर किया. बुद्ध ने आपको भारत से जोड़ दिया.'
पीएम मोदी ने कहा, 'मैं आपका यजमान हूं, आपको निमंत्रण देता हूं कि भगवान बुद्ध की धरती पर आइए. मेरा सम्मान किया, इसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं.'
पीएम मोदी ने वियतनाम को रक्षा के लिए 50 करोड़ डॉलर (करीब 3300 करोड़ रुपये) देने का ऐलान किया है.
इस दौरान भारत-वियतनाम के बीच रक्षा, आईटी, अंतरिक्ष, डबल टैक्सेशन और समंदर में सूचना को लेकर 12 समझौते हुए हैं.
दोनों देशों ने ये भी तय किया 2017 में 'द इयर ऑफ फ्रेंडशिप' भी मनाया जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा, 'आज भी जो अशांति, आतंक के मार्ग पर जा रहे हैं, उनको वियतनाम सीख देता है कि वे बुद्ध के संदेशों से बड़ा परिवर्तन ला पाए. बम-बंदूक वाले वियतनाम से सीखें जो बुद्ध के रास्ते पर चला.'
यहां से मोदी जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए चीन के हांगझोउ शहर को रवाना हो जाएंगे.