ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस जॉर्ज तीन हफ्ते की विदेश यात्रा पर हैं. उनके साथ मां कैथरीन और पिता विलियम भी हैं.
प्रिंस जॉर्ज न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की ट्रिप पर हैं. न्यूजीलैंड में पहली बार वो आम लोगों के बीच आए. आठ महीने के प्रिंस जॉर्ज ने हमउम्र 10 आम बच्चों के साथ कई गेम्स खेले.
मां कैथरीन, डचेस ऑफ कैंब्रिज के साथ प्रिंस जॉर्ज.
आठ महीने के प्रिंस जॉर्ज अपनी पहली विदेश यात्रा पर हैं.
मां कैथरीन की बालों से खेलते राजकुमार जॉर्ज.
प्ले डेट: न्यूजीलैंड ट्रिप पर हमउम्र 10 आम बच्चों के बीच प्रिंस जॉर्ज की मस्ती. रॉयल न्यूजीलैंड प्लंकेट सोसाइटी ने आयोजित की थी पार्टी.
पार्टी में मौजूद सभी 11 बच्चे अपने माता-पिता की पहली संतान थे. उन सभी का जन्म प्रिंस जॉर्ज के साथ हुआ था.