ब्रिटेन के शाही परिवार की बहू रहीं राजकुमारी डायना के निधन को 24 साल हो गए हैं. 31 अगस्त को एक सड़क हादसे में डायना की मौत हुई, उसके कुछ दिन बाद यानी 6 सितंबर 1997 को डायना को दफनाया गया. सिर्फ 36 साल की उम्र में डायना ने इस दुनिया को छोड़ दिया था, लेकिन इस छोटी-सी ज़िंदगी में वह दुनिया की सबसे लोकप्रिय महिला बन चुकी थीं. जिसने शाही परिवार की छवि को तोड़ा, बंधनों को पार कर अपनी अलग पहचान बनाई और अंत में एक दर्दनाक मौत का शिकार हुईं. राजकुमारी डायना का जीवन कैसे सुर्खियों में रहा, एक नज़र डालिए...
(File Photo: Getty Images)
बचपन और शुरुआती वक्त...
डायना स्पेंसर का जन्म 1 जुलाई, 1961 को नॉरफॉल्क में हुआ था. डायना ऑल्थ्रोप के विज़काउंट और विज़काउंटेस की चौथी संतान थीं. डायना की उम्र जब सिर्फ 7 साल थी, तब माता-पिता का तलाक हो गया था. इसके बाद डायना का बचपन उनकी मां के साथ ही बीता. स्पेंसर परिवार दशकों से ब्रिटेन के शाही परिवार का दोस्त रहा है, ऐसे में शाही परिवार के क्षेत्र में ही किराये पर उन्हें घर मिल गया.
(File Photo: Getty Images)
कुछ वक्त के बाद जब कोर्ट में केस चला, तो डायना के पिता ने उनकी कस्टडी जीत ली. ऐसे में डायना को पिता, सौतेली मां के साथ भी रहना पड़ा. डायना और उनकी सौतेली मां के बीच का संबंध कुछ बेहतर नहीं रहा, ऐसे में वह अपनी बहन के साथ ही मेलजोल में रहीं. शुरुआत में डायना की पढ़ाई भी घर में ही हुई थी, बाद में उन्होंने डांस सीखा. लंदन शिफ्ट होने के बाद डायना ने एक डांस टीचर, क्लीनिंग वर्क, नैनी के तौर पर कई काम भी किए, ताकि अपना खर्च निकाल सकें.
(File Photo: Getty Images)
प्रिंस चार्ल्स से प्यार और राजकुमारी...
साल 1977 में प्रिंस चार्ल्स और डायना की पहली मुलाकात हुई. चार्ल्स उस वक्त डायना की बड़ी बहन सारा को डेट कर रहे थे. लेकिन इसके बाद चार्ल्स और डायना के बीच दोस्ती हुई, पोलो गेम को लेकर दोनों में इंट्रेस्ट हुआ और फिर मेल-जोल बढ़ने लगा. 1981 में जब प्रिंस चार्ल्स ने डायना को प्रपोज़ किया, तब उनकी हामी के कुछ वक्त बाद दोनों की सगाई हो गई. लेकिन खास बात ये है कि दोनों सिर्फ 12 बार ही मिल पाए थे और इन मुलाकातों में बात शादी तक पहुंच गई थी.
(File Photo: Getty Images)
जुलाई 1981 में दोनों की शादी हो गई, शादी से कुछ वक्त पहले तक डायना नौकरी भी कर रही थीं और अब वो ब्रिटिश शाही परिवार की राजकुमारी बन गई थीं. उस वक्त तक टीवी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच गया था, ऐसे में ये बहुत बड़ा टीवी इवेंट साबित हुआ. डायना को अलग-अलग जगह पहचाना जाने लगा. इसके बाद शाही परिवार की ड्यूटी के तहत डायना को प्रिंस चार्ल्स के साथ दुनिया के अलग-अलग देशों का दौरा करना पड़ा, जहां डायना ने अपने ही अंदाज़ में लोगों के साथ कनेक्ट किया. राजकुमारी डायना का अंदाज़ लोगों को भाने लगा, उनकी लोकप्रियता बढ़ गई थी और देखते-देखते वो शायद शाही परिवार के बंधंन और प्रिंस चार्ल्स की लोकप्रियता को भी इस मामले में पीछे छोड़ चुकी थीं.
(File Photo: Getty Images)
बंधंनों को तोड़ने वाली राजकुमारी...
खुले मिजाज वाली राजकुमारी डायना को शुरुआत से ही शाही परिवार के नियमों से घुटन होने लगी थीं. वह लोगों से अपने अंदाज में मिलती थीं, बाहर घूमना चाहती थीं और काफी वो कुछ करना चाहती थीं, जो वह एक राजकुमारी रहते हुए नहीं कर पाईं. इस बीच प्रिंस चार्ल्स के साथ उनके संबंधों में खटास आने लगी, जिनका उस वक्त अफेयर चल रहा था. डायना ने अपने दर्द को बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बताया, जिसपर काफी विवाद हुआ था.
(File Photo: Getty Images)
90 के दशक की शुरुआत में प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसिस डायना के बीच की दरार खुलकर सामने आई, दोनों अलग रहने लग गए. इस दौरान डायना अकेले भारत घूमने भी आईं, जहां ताजमहल के सामने अकेली बैठी डायना की तस्वीर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इस सबसे इतर डायना की निज़ी ज़िंदगी में भी काफी कुछ चल रहा था. उनका कई लोगों के साथ अफेयर रहा, जिनकी वजह से वो मीडिया की नज़रों में बनी रहीं.
(File Photo: Getty Images)
अफेयर्स और अंत में मौत...
पुलिस ऑफिसर बैरी, कमांडर जेम्स हैविट, बचपन के दोस्त जेम्स गिल्बे, ऑलिवर होएरे, रग्बी प्लेयर विल, पाकिस्तानी डॉक्टर हसनत खान और अंत में डोडी अल फयीद. ये सभी लोग थे, जिनका नाम कभी ना कभी राजकुमारी डायना के साथ जुड़ा. प्रिंस चार्ल्स का अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कैमिला के साथ अफेयर चल रहा था, जो बाद में उनकी दूसरी पत्नी बनीं. और डायना का नाम अलग-अलग वजहों से चर्चा में बन रहा था.
(File Photo: Getty Images)
साल 1997 में जब राजकुमारी डायना की मौत हुई, तब वह डोडी अल फयीद के साथ थीं. डोडी ने तब डायना को फ्रांस में घूमने के लिए बुलाया था, दोनों एक साथ थे. अखबारों में तस्वीरें छप रही थीं, इसी दौरान 31 अगस्त को पेरिस में जब दोनों डिनर कर गाड़ी से निकल रहे थे, तब उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ और दोनों की मौत हो गई.
(File Photo: Getty Images)