ब्रिटेन की शाही बहू केट मिडलटन ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन दुनिया में एक ऐसी राजकुमारी भी है, जिसका शाही अंदाज हैरान कर देने वाला है.
ग्रीस की 18साल की राजकुमारी मारिया ओलंपिया की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का सबब बनी हुई हैं. ओलंपिया के माता-पिता शाही परिवार से हैं. उनकी मां इंस्टाग्राम पर अपनी बेटे-बेटियों की तस्वीरें पोस्ट
करती रहती हैं.
W मैगजीन के ताजा संस्करण में भी ओलंपिया के शाही
रहन-सहन को कवर किया गया है. मैगजीन में ओलंपिया को 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर
गर्ल' भी कहा गया है. वह फरवरी में टाटलर मैग्जीन में भी आ चुकी हैं.
ओलंपिया ने लंदन से ड्रामा, हिस्ट्री ऑफ आर्ट, ग्राफिक्स एंड फोटोग्राफी की पढ़ाई की है. इस तस्वीर में वह बिकिनी में सेल्फी क्लिक करती नजर आ रही हैं.
ओलंपिया का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ और वह लंदन में पली बढ़ीं. ओलंपिया के चार भाई है और वह सबसे बड़ी हैं.
ओलंपिया अपने माता-पिता और भाइयों के साथ रहती हैं. दिसंबर 2012 में
ओलंपिया ने अपनी एक रिश्ते की बहन के साथ अपनी छुट्टियों की तस्वीर शेयर
की थी.
छुट्टियां मनाने के लिए भी ये सब एग्जॉटिक जगहों पर जाते हैं, पहली पंक्ति में बैठकर फैशन शो देखते हैं.
ओलंपिया की मौसी एलेक्सेंड्रा वॉन फर्स्टेनबर्ग कपड़े के एक ब्रांड DvF की इमेज डायरेक्टर है.
अपनी मां के साथ पोज देती अोलंपिया. ओलंपिया की मां के इंस्टाग्राम पेज से ही पता चलता है कि इन लोगों की जीवनशैली कितनी भव्य है.
ओलंपिया की अलमारी में दुनिया भर की ब्रांडेड और बेशकीमती चीजें हैं.
हार्बर आइलैंड में अपने सबसे छोटे भाई राजकुमार एरिसटीडिस के साथ खेलती ओलंपिया.
ओलंपिया शाही लाइफस्टाइल जीती हैं. उनकी मां मैरी ने एक घोड़े के साथ यह खूबसूरत तस्वीर शेयर की.
ओलंपिया ने लंदन से ही अपनी पढ़ाई की है.
इस साल ओलंपिया ने अपना 18वां जन्मदिन मनाया है. अगले साल से ओलंपिया कॉलेज जाने लगेंगी.
ओलंपिया की मां मैरी की शादी लंदन में रानी एलिजाबेथ की 1946 में हुई शाही शादी के बाद दूसरी बड़ी शादी थी, जो 1995 में हुई थी.
एक 'हैलोइन पार्टी' के दौरान ओलंपिया और उसकी दोस्त.
छुट्टियां मनातीं ओलंपिया. मां मैरी बेटी की ढेरों तस्वीरें इंस्टाग्राम में शेयर करती हैं.
ओलंपिया अगले साल न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में दाखिला लेंगी.
समंदर किनारे बिकिनी पहने हैंडस्टैंड करती ओलंपिया.
अपने भाई के साथ मस्ती करतीं ओलंपिया.
लंदन में रहने वाला ये शाही परिवार अपनी गर्मियां हार्बर आईलैंड में बिताता है तो सर्दियां स्टैड और स्विटजरलैंड में बिताता है. W मैग्जीन के लिए फोटोशूट करती ओलंपिया.
मैरी चैंटल ने इटैलियन डिजाइन वैलेंटीनो और अन्य दोस्तों के साथ प्राइवेट जेट में सेल्फी क्लिक की और सबके साथ शेयर की.
शाही परिवार में शादी से पहले आेलंपिया की मां मैरी एंडी वारहोल के लिए काम करती थीं.
ओलंपिया की मां ने 1995 में शादी की थी और उनकी शादी का गाउन मशहूर इटालियन फैशन डिजाइनर वैलेंटीनो ने डिजाइन किया था. राजकुमार पैवलोस ने मैरी चैंटल को 1994 में प्रपोज किया था.
रोम की एक सड़क पर अपने ब्वॉयफ्रेंड को किस करती ओलंपिया. ये तस्वीर भी ओलंपिया की मां ने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट की.
अपने घर के बाहर पिता के साथ स्कूटी की सवारी करती ओलंपिया.
जुलाई 2014 में राजकुमारी ओलंपिया पैरिस फैशन वीक में वैलेंटीनो रनवे फैशन शो में पहुंची थी. यहां ओलंपिया पहली पंक्ति में अभिनेत्री एमा वॉटसन के साथ बैठी थीं.
ओलंपिया की मां मैरी चैंटल अमेरिका के अरबपति रॉबर्ट वारेन मिलर की बेटी हैं. एक सफर के दौरान पाउट पोज में अोलंपिया और उसकी मां.
ओलंपिया फैशन और फोटाग्राफी की पढ़ाई करेंगी.