scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

पोल खुलने से झल्लाए इमरान, फाउंडिंग मेंबर को ही निकाला

पोल खुलने से झल्लाए इमरान, फाउंडिंग मेंबर को ही निकाला
  • 1/10
पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने रविवार को अपनी ही पार्टी के संस्थापक सदस्य और वरिष्ठ वकील हामिद खान को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने हामिद खान को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर अपने बयानों के जरिए 'पार्टी की छवि खराब करने' के लिए 'कारण बताओ नोटिस' भी जारी किया है.
पोल खुलने से झल्लाए इमरान, फाउंडिंग मेंबर को ही निकाला
  • 2/10
पीटीआई के सेक्रेटरी जनरल आमिर महमूद कियानी ने हामिद खान को सात दिनों के भीतर 'कारण बताओ नोटिस' का लिखित में जवाब देने के लिए कहा है.
पोल खुलने से झल्लाए इमरान, फाउंडिंग मेंबर को ही निकाला
  • 3/10
हामिद खान पार्टी का संविधान तैयार करने वाले सदस्यों में से एक हैं लेकिन अब उन्हीं की अपनी पार्टी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा रही है. हामिद ने हाल ही में एक टीवी शो में कहा था कि पार्टी कुछ लोगों के हाथों की कठपुतली बन गई है.
Advertisement
पोल खुलने से झल्लाए इमरान, फाउंडिंग मेंबर को ही निकाला
  • 4/10
खान ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की यह कहकर आलोचना की थी कि पार्टी के भीतर दलबदलुओं को शामिल किया जा रहा है जिससे पार्टी की मूल विचारधारा को नुकसान पहुंचेगा.
पोल खुलने से झल्लाए इमरान, फाउंडिंग मेंबर को ही निकाला
  • 5/10
पार्टी चेयरमैन अध्यक्ष इमरान खान द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि हामिद लगातार झूठे आरोपों और तथ्यों के आधार पर पार्टी के खिलाफ बोलकर उसे बदनाम कर रहे हैं.
पोल खुलने से झल्लाए इमरान, फाउंडिंग मेंबर को ही निकाला
  • 6/10
नोटिस में कहा गया है, आपके व्यवहार की वजह से पार्टी के मूल उद्देश्य को नुकसान पहुंचा है और देश के अंदर और बाहर पार्टी की छवि खराब हुई है. इसलिए आप सात दिनों के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करें कि आपके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए.
पोल खुलने से झल्लाए इमरान, फाउंडिंग मेंबर को ही निकाला
  • 7/10
पीटीआई सेक्रेटरी जनरल ने तत्काल प्रभाव से हामिद की सदस्यता निलंबित कर दी है और उन्हें पार्टी के मामलों और नीतिगत फैसलों पर मीडिया में किसी तरह की टिप्पणी करने से भी प्रतिबंधित कर दिया है. हामिद पर पीटीआई के किसी भी सदस्य के खिलाफ बोलने पर भी पाबंदी लगा दी गई है.
पोल खुलने से झल्लाए इमरान, फाउंडिंग मेंबर को ही निकाला
  • 8/10
हालांकि, हामिद खान की तरफ से नोटिस की पुष्टि नहीं हो सकी है. हामिद ने कहा कि अभी तक उन्हें किसी तरह का आधिकारिक नोटिस नहीं मिला है और उन्होंने सिर्फ मीडिया पर ही नोटिस देखा है.
पोल खुलने से झल्लाए इमरान, फाउंडिंग मेंबर को ही निकाला
  • 9/10
हामिद ने कहा कि अगर उन्हें कोई नोटिस मिलता है तो वह इसका उचित जवाब देंगे. हामिद ने इस बात की भी आलोचना की कि उन्हें जानकारी देने से पहले पार्टी ने मीडिया को नोटिस भेज दिया. उन्होंने कहा कि एक तरफ पार्टी उन पर सार्वजनिक तौर पर पार्टी के मामलों को बाहर लाने का आरोप लगा रही है और दूसरी तरफ मीडिया को उनके निलंबन की खबर दे रही है.


Advertisement
पोल खुलने से झल्लाए इमरान, फाउंडिंग मेंबर को ही निकाला
  • 10/10
हामिद ने कहा कि अब उन्हें भी ये हक मिल गया है कि वह अपना लिखित जवाब मीडिया को सौंपें.
Advertisement
Advertisement