scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

रमजान में अरब के गैर-मुस्लिमों को ध्यान में रखने चाहिए ये नियम

Ramadan 2021
  • 1/11

दुनियाभर में रमजान शुरू होते ही लोगों ने रोजा रखना शुरू कर दिया है. रमजान के पहले दिन पारंपरिक तरीके से चांद को देखा जाता है जो इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक नौवें महीने में आता है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रविवार 12 अप्रैल को चांद का दीदार हुआ और मंगलवार से रमजान की शुरुआत हुई. (फोटो-Getty Images)

Ramadan 2021
  • 2/11

अरब देशों में रोजा नहीं रखने वाले गैर मुस्लिमों के लिए रमजान के दौरान पालन करने के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए जाते हैं. यदि कोई गैर मुस्लिम है और किसी रोजेदार के आसपास है, तो उसके लिए भी कुछ नियम कायदों का पालन तय किया गया है.  (फोटो-Getty Images)

Ramadan 2021
  • 3/11

1. सार्वजनिक स्थानों पर खाना, पीना और धूम्रपान न करें 

रोजा के दरमियान सार्वजनिक रूप से खाना-पीना और धूम्रपान न करें. ये नियम सभी सार्वजनिक स्थानों, सरकारी और प्राइवेट परिवहन में भी लागू रहते हैं. ये नियम सभी पर भी लागू होते हैं जो चाहे किसी भी धर्म के हों. (फोटो-Getty Images) 

Advertisement
Ramadan 2021
  • 4/11

गल्फ न्यूज के मुताबिक, इस बार दुबई में नियमों में थोड़ी तब्दीली की गई है और इस बार रमजान में सभी रेस्तरां खुले रहेंगे और भोजन परोसेंगे. हालांकि, दुबई नगर पालिका ने रमजान के महीने के दौरान सभी रेस्तरां, कैफे और होटल्स को सुबह 4 बजे तक बंद करने का निर्देश दिया है. इस साल दुबई और अबू धाबी ने ऐलान किया है कि रोजा के दौरान रेस्तरां पर परदा डालने की जरूरत नहीं है. कई मुस्लिम देशों में रमजान के दौरान ये नियम लागू किया जाता है कि रेस्टोरेंट में पर्दा डालकर खाना परोसा जाए ताकि किसी रोजेदार की नजर खाने पर ना पड़े. ( फाइल फोटो-Getty Images)

Ramadan 2021
  • 5/11

2. तंग पोशाक न पहनें

रमजान के दौरान अरब देशों में सैलानियों को छोटे पोशाक पहनने से बचना चाहिए. रोजेदारों के सम्मान में इस तरह के निर्देश दिए जाते हैं. इसका उस समय ज्यादा ध्यान रखना होता है जब शाम में आप मॉल, होटल और रेस्तरां जाते हैं. सामान्य तौर पर ऐसे वक्त छोटे और तंग पोशाक खासकर मिनी स्कर्ट्स और स्लीवलेस टॉप्स ना पहनने से जुड़े दिशानिर्देश दिए जाते हैं. (फाइल फोटो-AP)
 

Ramadan 2021
  • 6/11

3. काम के घंटों में कटौती

यूएई समेत कई देशों में प्राइवेट और सरकारी संस्थाओं को रमजान महीने में कर्मचारियों के काम के घंटों में कटौती का निर्देश दिया जाता है. बिजनेस घरानों को रमजान के दौरान काम के घंटों में कटौती के नियम का सम्मान करने की सलाह दी जाती है. (फोटो-AP)

Ramadan 2021
  • 7/11

4. भोजन और मनोरंजन 

गैर-मुस्लिमों को अपने भोजन और मनोरंजन की योजनाओं को लेकर भी रमजान महीने में कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है. शाम के समय के आसपास बाहर डिनर पर जाने से भी आपको बचना चाहिए, क्योंकि अधिकांश रेस्तरां उस दौरान इफ्तार की तैयारी या सर्विस मुहैया कराने में व्यस्त होते हैं. COVID-19 प्रोटोकॉल के कारण इस बार तंबू में या बाहर इफ्तार करने की इजाजत नहीं दी गई है. (फोटो-Getty Images)

Ramadan 2021
  • 8/11

दुबई सुप्रीम कमेटी ऑफ क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट ने रविवार को कहा था कि इफ्तार और सहरी को एक छत के नीचे रहने वाले रिश्तेदारों के बीच में ही साझा किया जाना चाहिए. (फाइल फोटो-PTI)

Ramadan 2021
  • 9/11

5. सार्वजनिक रूप से प्रेम प्रदर्शन करने से बचें

रमजान के दौरान सार्वजनिक तौर पर प्रेम और लगाव का प्रदर्शन करना अश्लील माना जाता है. लिहाजा इस दौरान पब्लिक प्लेस पर ऐसा करने से परहेज करना चाहिए. (फोटो-Getty Images)

Advertisement
Ramadan 2021
  • 10/11

6. सदक़ाह और मिलनसार बनें

रमजान दूसरों की मदद करने का मौका है और यह किसी को आहत नहीं करता है. हालांकि इस साल कोरोना के चलते दुबई में सार्वजनिक तौर पर सदक़ाह यानी दान करने और चैरिट टेंट लगाने की इजाजत नहीं दी गई है. हालांकि लोग अरब में सरकार की तरफ से मान्यता प्राप्त डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये ये नेक काम कर सकते हैं. (फोटो-Getty Images)

Ramadan 2021
  • 11/11

7. रमजान में बाजार और खरीदारी  

रमजान के बारे में सबसे अच्छी चीजों में से एक है रात के दौरान बाजारों का गुलजार रहना. इस दौरान खाने की अच्छी चीजों के साथ साथ पारंपरिक सामान भी मिलते हैं.. हालांकि कोविड के चलते सबको कोरोना प्रोटोकॉल का पालने करने की सलाह दी गई है. सुरक्षित रहना हम सबकी जिम्मेदारी है इसलिए बचाव के सभी उपायों को अपनाएं. दुबई के अधिकारियों ने बुजुर्ग और बीमारियों से जूझ रहे लोगों को बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह दी है.(फोटो-Getty Images) 

Advertisement
Advertisement