scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

US: कैलिफोर्निया में कैसे लगी इतनी भीषण आग, सामने आया कारण

अमेरिका में इस वजह से लगी भीषण आग
  • 1/5

अमेरिका में कैलिफोर्निया के जंगलों की भीषण आग अभी भी जारी है. इस आग में तमाम घर जलकर खाक हो चुके हैं. हजारों लोगों को घर छोड़ना पड़ा है. इसी बीच अब आग के लगने का कारण सामने आया है. इस आग के लिए बच्चों का लिंग बताने के यंत्र को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

अमेरिका में इस वजह से लगी भीषण आग
  • 2/5

दरअसल, पीटीआई ने एजेंसी के हवाले से दी गई अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि यह आग शनिवार सुबह एल रैंच डोरैडो पार्क से शुरू हुई थी. कैलिफोर्निया के वन्य एवं अग्नि सुरक्षा विभाग के कैप्टन बेनेट मिलॉय ने बताया कि एक दंपति ने अपने होने वाले बच्चे के बारे में जानना चाहा था कि वह लड़का होगा या लड़की.

अमेरिका में इस वजह से लगी भीषण आग
  • 3/5

इस दंपति ने इस जगह पहुंचकर वह यंत्र उछाला. इससे घास के चार फीट ऊंचे ढेर में आग लग गई. उन्होंने बताया कि अधिक तापमान, कम आर्द्रता, शुष्क वनस्पति और तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल गई. इतना ही नहीं एक वीडियो में दंपति पानी की बोतल से आग बुझाता दिख रहा है.

Advertisement
अमेरिका में इस वजह से लगी भीषण आग
  • 4/5

वे जब आग पर जब काबू नहीं पा सके तो उन्होंने आपात नंबर 911 पर फोन किया. मिलॉय ने बताया कि दमकल कर्मी कुछ मिनट में ही मौके पर पहुंच गए. उन्होंने जांच के लिए मौके पर ली गई तस्वीरें और वीडियो भी कर्मियों को दिए.

अमेरिका में इस वजह से लगी भीषण आग
  • 5/5

अमेरिकी वन सेवा के मुताबिक इस साल कैलिफोर्निया में 20 लाख एकड़ में फैले जंगल आग की भेंट चढ़ गए हैं एवं आगे भी इनके नष्ट होने का खतरा बना हुआ है. आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल के 14 हजार सदस्य संघर्ष कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement