scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

कच्चे तेल से लदे जहाज में दोबारा लगी आग पर पाया गया काबू

कच्चे तेल से लदे जहाज में फिर लगी आग
  • 1/5

पिछले दिनों श्रीलंका के तट पर ऑयल टैंकर में लगी आग पर काबू पा लिया गया था लेकिन एक बार फिर वहां आग लगने की खबर है. हालांकि इस बार भी आग पर काबू पा लिया गया है.

कच्चे तेल से लदे जहाज में फिर लगी आग
  • 2/5

दरअसल, नौसेना के प्रवक्ता के ट्विटर हैंडल पर दिए गए अपडेट के मुताबिक, अग्निशमन के प्रयासों से और इंडियन कोस्ट गार्ड्स की टीम की मदद से आग को नियंत्रण में कर लिया गया है. बाकी टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी. इस ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें भी जारी की गई हैं. 

 

कच्चे तेल से लदे जहाज में फिर लगी आग
  • 3/5

इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा किए गए एक ट्वीट में बताया गया कि तेज तर्रार और प्रोफेशनल अंदाज में काम करते हुए भारतीय कोस्ट गार्ड ने  ने 6 दिनों पहले 333 मीटर लंबे जहाज में लगी आग को बुझा दिया. 22 लोगों को बचाया गया है.

Swift Prompt & Professional #FireFighting over period of 06 days by #ICG doused raging fire in mammoth 333m ship without any oil spill averting major disaster. Efficient #SAR coordination ensured 22 lives saved. #ICG ships standby in Pollution Resp configuration @DefenceMinIndia pic.twitter.com/iMzMve9MuD

Advertisement
कच्चे तेल से लदे जहाज में फिर लगी आग
  • 4/5

बता दें कि पिछले दिनों श्रीलंका के तट पर ऑयल टैंकर में आग लगी थी. इस आग पर काबू पा लिया गया था. श्रीलंकाई नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा था कि जहाज के 23 क्रू सदस्यों में से एक लापता है और एक अन्य घायल है. नेवी के प्रवक्ता कैप्टन इंडिका सिल्वा ने कहा था कि आग न्यू डायमंड के इंजन कक्ष में लगी, जो कुवैत से कच्चे तेल को भारत ले जा रहा था और फिर फैल गई.

कच्चे तेल से लदे जहाज में फिर लगी आग
  • 5/5

भारतीय नौसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस बात की जानकारी दी गई थी. ट्वीट में लिखा गया है कि श्रीलंका के तट से निकले एमटी न्यू डायमंड में आग लगने की घटना सामने आई है.

क्षेत्र में मौजूद इंडियन नेवी के जहाजों को मिशन में लगाया गया था, उन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन और मदद करने के लिए डायवर्ट कर दिया गया था. रेस्क्यू ऑपरेशन श्रीलंका अधिकारियों के साथ मिलकर किया गया.

Advertisement
Advertisement