scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

सांपों के साथ रिहाना का न्‍यूड फोटोशूट

सांपों के साथ रिहाना का न्‍यूड फोटोशूट
  • 1/14
इस बार रिहाना के फैन्‍स उनका एक और नया अंदाज देखेंगे. रिहाना ने निडर होकर सांप के साथ फोटोशूट किया.
सांपों के साथ रिहाना का न्‍यूड फोटोशूट
  • 2/14
रिहाना का यह सेमीन्‍यूड फोटोशूट ब्रिटिश जीक्यू पत्रिका के 25 साल पूरा होने पर किया गया है.
सांपों के साथ रिहाना का न्‍यूड फोटोशूट
  • 3/14
मारियानो विवानको द्वारा खिंची गई इस तस्वीर में गायिका ने अपने स्तन पर छोटे-छोटे सांप लपेट रखे हैं.
Advertisement
सांपों के साथ रिहाना का न्‍यूड फोटोशूट
  • 4/14
पॉप स्‍टार रिहाना को संयुक्‍त अरब अमीरात की राजधानी आबू धाबी स्थित मशहूर मस्जिद शेख जायद शाही से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया. दरअसल, रिहाना मस्जिद के बाहर बिना अनुमति के फोटोशूट करवा रही थीं.  
सांपों के साथ रिहाना का न्‍यूड फोटोशूट
  • 5/14
शेख जायद शाही मस्जिद के अधिकारियों के मुताबिक जगह की पवित्रता को देखते हुए रिहाना को यहां से तुरंत चले जाने को कहा गया क्‍योंकि उनकी हरकत सही नहीं थी.
सांपों के साथ रिहाना का न्‍यूड फोटोशूट
  • 6/14
25 साल की रिहाना ने इंस्‍टाग्राम पर उस फोटोशूट की तस्‍वीरें अपलोड की हैं. तस्‍वीरों में वो काले रंग के हिजाब और जंपसूट में दिखाई दे रही हैं.
सांपों के साथ रिहाना का न्‍यूड फोटोशूट
  • 7/14
रिहाना अपने कामोत्तेजक कपड़ों के लिए जानी जाती हैं. फिर भी मस्जिद के बाहर फोटोशूट के लिए उन्‍होंने अपने आउटफिट को काफी सिंपल रखा. हालांकि उन्‍होंने रेड लिप्‍सटिक और गोल्‍ड की ज्‍वेलरी पहनी हुई थी. रिहाना ने शनिवार को आबू धाबी में लाइव पफॉर्मेंस दी थी.

सांपों के साथ रिहाना का न्‍यूड फोटोशूट
  • 8/14
ये मस्जिद संयुक्‍त अरब अमीरात की सबसे बड़ी मस्जिद है, जिसमें 40,000 लोग समा सकते हैं.
सांपों के साथ रिहाना का न्‍यूड फोटोशूट
  • 9/14
मस्जिद के अधिकारियों का कहना है कि रिहाना ने फोटो शूट के लिए अनुमति नहीं ली थी.
Advertisement
सांपों के साथ रिहाना का न्‍यूड फोटोशूट
  • 10/14
मस्जिद ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में रिहाना का नाम नहीं लिया है, लेकिन कहा है कि हाल ही में एक गायिका जानकारी दिए बिना मस्जिद आई थी. शालीनता के उलट पोज में फोटो खिंचवाने के बाद उन्‍हें मस्जिद से बाहर निकाल दिया गया.
सांपों के साथ रिहाना का न्‍यूड फोटोशूट
  • 11/14
हालांकि रिहाना ऊपर से नीचे तक ढकी हुईं थीं और उन्‍हें सिर पर स्‍कार्फ भी पहना हुआ था, लेकिन एक तस्‍वीर में वे पीठ के बल लेटी हैं.
सांपों के साथ रिहाना का न्‍यूड फोटोशूट
  • 12/14
रिहाना हाल ही में न्‍यूयॉर्क में कुछ इस अंदाज में नजर आईं थीं.
सांपों के साथ रिहाना का न्‍यूड फोटोशूट
  • 13/14
रिहाना ने रविवार को जोहानसबर्ग में कॉन्‍सर्ट किया था, जहां प्रशंसक उनसे खासे नाराज दिखे. फैन्‍स का कहना था कि रिहाना लाइव नहीं गा रही थीं, बल्कि गाना पीछे से चल रहा था और वो सिर्फ होंठ हिला रही थीं.

सांपों के साथ रिहाना का न्‍यूड फोटोशूट
  • 14/14
इस साल की शुरुआत में मेडोना की भी खूब आलोचना हुई थी. उन्‍होंने नकाब की तरह एक मास्‍क पहनकर फोटो खिंचवाई थी.
Advertisement
Advertisement