चीन के झेजियांग प्रांत के जिन्हुआ में रोबोट कपल शियाओलैन और शियाओताओ रेस्टोरेंट में खाने की प्लेट्स उठाते हैं और खाना भी सर्व करते हैं.
बीजिंग के बाहरी इलाके में रहने वाले किसान वू युलु ने रिक्शा खींचने के लिए एक रोबोट तैयार किया है. यह बड़ी आसानी से रास्ता तय करने में उनकी मदद करता है.
टोक्यो यूनिवर्सिटी और जापान के पब्लिक रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन की ज्वाइंट स्टडी के बाद बनाया गया मानवीय आकार का रोबोट करीब 30 किलो वजन उठाकर चल सकता है.
चीन के ही एक शहर में रेस्टोरेंट में खाना बनाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां रोबोट खाना बनाते हैं जबकि उनका मालिक सिर्फ उन पर नजर रखता है.
ब्रसेल्स में होंडा के एक रोबोट ने प्रेजेंटेशन के दौरान कप में ड्रिंक डालकर सर्व कीं.
चीन के एक रेस्टोरेंट में ग्राहकों को खाना सर्व करने में भी रोबोट्स की मदद ली जा रही है.
टोक्यो यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन के दौरान एक रोबोट ने इस्तेमाल किए हुए गंदे बर्तनों को साफ करके दिखाया.
क्योटो शहर में 'रोबोवी-2' नाम का रोबोट ग्रॉसरी स्टोर से खरीदारी करने में भी एक्सपर्ट है.