दक्षिण अफ्रीका की सुंदरी रोलिन स्ट्रॉस को रविवार को साल 2014 के मिस वर्ल्ड के खिताब से नवाजा गया. वह 21 साल की हैं और यूनिवर्सिटी ऑफ द फ्री स्टेट में मेडिकल स्टूडेंट हैं.
अपने ब्लॉग rolenestrauss.com पर रोलिन लिखती हैं कि जब वह छोटी बच्ची थीं तो उनके माता-पिता ने उन्हें और उनके भाई से कहा कि दोनों उनके लिए बहुत कीमती हैं. रोलिन कहती हैं, 'हम सभी बहुत कीमती हैं, खासकर दूसरों की जिंदगी में.'
रोलिन की मां ने नर्सिंग की पढ़ाई की, जबकि उनके पिता ने डॉक्टरी की. यूनिवर्सिटी ऑफ द फ्री स्टेट में पढ़ाई के दौरान दोनों करीब आए और शादी के पांच साल बाद 22 अप्रैल 1992 को रोलिन पैदा हुई.
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के बारे में रोलिन बताती हैं कि जब वह 8 साल की थीं तब 2000 में जो-एन स्ट्रॉस के सिर पर मिस वर्ल्ड के ताज ने उन्हें इसके लिए प्रेरित किया.
रोलिन बताती हैं कि वह सपने बहुत देखती हैं, लेकिन साथ ही डेस्टनी पर भी विश्वास करती हैं और मानती हैं कि उन्हें जो कुछ मिला है, उनकी डेस्टनी है.
रोलिन जब 15 साल की थीं तब उन्होंने एलिट मॉडल लुक इंटरनेशनल में हिस्सा लिया था और राष्ट्रीय स्तर पर जीत दर्ज की थी.
साल 2007 के एलिट मॉडल लुक इंटरनेशनल में रोलिन स्ट्रॉस पर 55 प्रतिभागियों की सूची में 15वें स्थान पर रखा गया.
साल 2011 में रोलिन मिस साउथ अफ्रीका प्रतियोगिता में 5वें स्थान पर रहीं. दो साल बाद उन्होंने फिर से हिस्सा लिया और 2014 के लिए मिस साउथ अफ्रीका चुनी गईं.
रोलिन मिस वर्ल्ड जीतने वाली तीसरी साउथ अफ्रीकी प्रतियोगी हैं. अपने ब्लॉग पर खुद को स्मॉल टाउन गर्ल बताते हुए रोलिन कहती हैं कि उनके जन्म के एक साल बाद उनके भाई का जन्म हुआ. इसके बाद उनका परिवार मप्यूमलांगा शिफ्ट हो गया जो एक छोटा शहर है.
हाल ही जब रोलिन से पूछा गया कि वह अपनी बायोग्राफी को क्या नाम देना पसंद करेंगी तो उन्होंने कहा- लाइफ इज ए गार्डन.
लंदन में हुई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में रोलिन स्ट्रॉस ने मिस हंगरी एदिना कुलसर और मिस अमेरिका एलिजाबेथ सैफरिट को पछाड़कर ताज अपने नाम किया है.
रोलिन सेल्फी की शौकिन हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट rolenestrauss पर उन्होंने अपनी कई सेल्फी शेयर की हैं.