scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

रूस-यूक्रेन के बीच तीसरे दिन भी युद्ध जारी, देखें तबाही की दर्दनाक तस्वीरें

रूस-यूक्रेन युद्ध
  • 1/8

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध में शुक्रवार को रशियन सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव के अंदर तक घुस गए. रूस की सेना ने यहां रिहायशी इलाकों और आम लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. यूक्रेन पर रूस के हमले की दर्दनाक तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. आइए तस्वीरों में देखते हैं कि दोनों देशों के बीच छिड़े युद्ध में किस तरह का नुकसान हुआ.

Photo: PTI

रूस-यूक्रेन युद्ध
  • 2/8

शुक्रवार, 25 फरवरी को रशियन सैनिकों ने यूक्रेन के मारियूपोल शहर को निशाना बनाया है. रशिया के रॉकेट हमले में शहर की एक बड़ी इमारत ध्वस्त हो गई. रशियन सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव पर गोलियों की बौछार करते रहे. सेना अब सरकारी क्वार्टर्स की तरफ की बढ़ने का प्रयास कर रही है.

Photo: PTI

रूस-यूक्रेन युद्ध
  • 3/8

मारियूपोल पर रॉकेट हमले के दौरान एक दीवार में हुए छेद से दिखाई दे रही डैमेज कार युद्ध की कहानी बयां कर रही है. यूक्रेन पर रशिया के हमले ने यूरोप में एक बड़े युद्ध की आशंकाओं को हवा दी है. अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई बड़े देशों ने रशिया के इस हमले की आलोचना की है.

Photo: PTI

Advertisement
रशिया-यूक्रेन युद्ध
  • 4/8

रशियन सैनिकों के हमले का शिकार हुए खरकीव शहर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. यहां बर्फ (स्नो) की चादर में लिपटा एक सर्विसमैन का शव देख किसी का भी दिल पिघल जाएगा. हमले के बाद ध्वस्त हुए रॉकेट लॉन्चर व्हीकल के बगल में खड़ा एक शख्स इस शव की तस्वीर ले रहा है.

Photo: PTI

रशिया-यूक्रेन युद्ध
  • 5/8

रशिया के सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर एयरक्राफ्ट से हमला किया. हालांकि हमले के दौरान यूक्रेन ने रशिया के कई एयरक्राफ्ट गिराए. इस तस्वीर में यूक्रेनियन आर्मी का एक सैनिक ध्वस्त एयरक्राफ्ट के जमीन पर गिरे टुकड़ों की जांच करते दिख रहा है.

Photo: PTI

रशिया-यूक्रेन युद्ध
  • 6/8

रशियन सैनिकों के रॉकेट हमले में यूक्रेन की राजधानी कीव की कई इमारतें और घर तबाह हुए. युद्ध के दूसरे दिन शुक्रवार को कई लोगों ने रॉकेट हमले में अपने आशियानों को उजड़ते देखा. इन बेबस लोगों के पास आंसू बहाने के अलावा कोई रास्त नहीं था.

Photo: PTI

रशिया-यूक्रेन युद्ध
  • 7/8

हमले के बाद यूक्रेन छोड़कर भागने को मजबूर कई लोगों ने मॉल्डोवा के मॉल्डोवन-यूक्रेनियन बॉर्डर पर बने ह्यूमनिटेरियन सेंटर में शरण ली है. बहुत से लोगों ने जान बचाने के लिए बॉर्डर पार कर पश्चिमी देशों की तरफ भी रुख किया है.

Photo: PTI

रशिया-यूक्रेन युद्ध
  • 8/8

मॉल्डोवन-यूक्रेनियन बॉर्डर के ह्यूमनिटेरियन सेंटर के टेंट हाउस में ठहरे निर्दोष और असहाय लोगों की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. इनमें घर से बेघर हुए कई बुजुर्ग और मासूम बच्चे शामिल हैं.

Photo: PTI

Advertisement
Advertisement