रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध में शुक्रवार को रशियन सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव के अंदर तक घुस गए. रूस की सेना ने यहां रिहायशी इलाकों और आम लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. यूक्रेन पर रूस के हमले की दर्दनाक तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. आइए तस्वीरों में देखते हैं कि दोनों देशों के बीच छिड़े युद्ध में किस तरह का नुकसान हुआ.
Photo: PTI
शुक्रवार, 25 फरवरी को रशियन सैनिकों ने यूक्रेन के मारियूपोल शहर को निशाना बनाया है. रशिया के रॉकेट हमले में शहर की एक बड़ी इमारत ध्वस्त हो गई. रशियन सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव पर गोलियों की बौछार करते रहे. सेना अब सरकारी क्वार्टर्स की तरफ की बढ़ने का प्रयास कर रही है.
Photo: PTI
मारियूपोल पर रॉकेट हमले के दौरान एक दीवार में हुए छेद से दिखाई दे रही डैमेज कार युद्ध की कहानी बयां कर रही है. यूक्रेन पर रशिया के हमले ने यूरोप में एक बड़े युद्ध की आशंकाओं को हवा दी है. अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई बड़े देशों ने रशिया के इस हमले की आलोचना की है.
Photo: PTI
रशियन सैनिकों के हमले का शिकार हुए खरकीव शहर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. यहां बर्फ (स्नो) की चादर में लिपटा एक सर्विसमैन का शव देख किसी का भी दिल पिघल जाएगा. हमले के बाद ध्वस्त हुए रॉकेट लॉन्चर व्हीकल के बगल में खड़ा एक शख्स इस शव की तस्वीर ले रहा है.
Photo: PTI
रशिया के सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर एयरक्राफ्ट से हमला किया. हालांकि हमले के दौरान यूक्रेन ने रशिया के कई एयरक्राफ्ट गिराए. इस तस्वीर में यूक्रेनियन आर्मी का एक सैनिक ध्वस्त एयरक्राफ्ट के जमीन पर गिरे टुकड़ों की जांच करते दिख रहा है.
Photo: PTI
रशियन सैनिकों के रॉकेट हमले में यूक्रेन की राजधानी कीव की कई इमारतें और घर तबाह हुए. युद्ध के दूसरे दिन शुक्रवार को कई लोगों ने रॉकेट हमले में अपने आशियानों को उजड़ते देखा. इन बेबस लोगों के पास आंसू बहाने के अलावा कोई रास्त नहीं था.
Photo: PTI
हमले के बाद यूक्रेन छोड़कर भागने को मजबूर कई लोगों ने मॉल्डोवा के मॉल्डोवन-यूक्रेनियन बॉर्डर पर बने ह्यूमनिटेरियन सेंटर में शरण ली है. बहुत से लोगों ने जान बचाने के लिए बॉर्डर पार कर पश्चिमी देशों की तरफ भी रुख किया है.
Photo: PTI