scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

हफ्ते भर से माइनस 50 डिग्री तापमान में कार में फंसा था युवक, ठंड से जमकर मौत

frozen car
  • 1/5

रास्ता भूलने के बाद करीब एक हफ्ते से कार में रह रहे युवक की ठंड की वजह से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तापमान माइनस 50 डिग्री पहुंचने की वजह से युवक की जान चली गई. हालांकि, उसका एक साथी खुद को बचाने में कामयाब रहा, लेकिन उसकी हालत गंभीर है. (प्रतीकात्मक फोटो/Reuters)

frozen car
  • 2/5

rt.com की रिपोर्ट के मुताबिक, कार में ठंड की वजह से मौत का यह मामला रूस के यकुतिया क्षेत्र का है. इस क्षेत्र में काफी अधिक ठंड पड़ती है. वहीं, करीब एक हफ्ते से 18 साल के युवक की तलाश की जा रही थी और आखिरकार खोजदल को उसकी डेड बॉडी मिली. (प्रतीकात्मक फोटो/Reuters)
 

frozen car
  • 3/5

रिपोर्ट के मुताबिक, दो टीनेजर लड़कों ने रूस के यकुत्स्क से मगादन जाने के लिए 28 नवंबर को Toyota Chaser कार से यात्रा शुरू की थी. इन दोनों शहरों के बीच की सड़क, कोलिमा हाईवे को काफी खतरनाक माना जाता है. इसे Road of Bones भी कहते हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/Reuters)

Advertisement
frozen car
  • 4/5

जांचकर्ताओं के मुताबिक, इलाके में रात में ठंड माइनस 50 डिग्री तक पहुंच जाती है. जांच में युवक की कार का रेडियटर भी टूटा हुआ मिला. खोजबीन के दौरान युवक की कार एक बंद पड़े हाईवे पर मिली. यह साफ नहीं हो पाया है कि कैसे युवक मेन सड़क से बंद सड़क पर पहुंच गया. (प्रतीकात्मक फोटो/Reuters)

frozen car
  • 5/5

जहां पर युवक की कार मिली वहां से नजदीकी बस्ती 120 किमी दूर थी. जिंदा बचा युवक भी ठंड की वजह से बीमार हो गया था. खोजदल ने उसे तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया और उसकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. (प्रतीकात्मक फोटो/Reuters)

Advertisement
Advertisement