रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई करने का ऐलान कर दिया है. यूक्रेन पर रूसी हमले के खतरे के बीच ये देश किसी भी संभावित युद्ध के लिए खुद को जान लगाकर तैयार कर रहा है. यूक्रेन ने देश पर मंडराते खतरे को देखते हुए दिसंबर 2021 में ही ऐलान किया कि 18 से 60 उम्र की सभी महिलाएं सेना में आ सकती हैं. यूक्रेन की महिलाओं का अपने देश के लिए जज्बा देखते बन रहा है. (Photo- @katiusha2882)
यूक्रेन की महिला सैनिक वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक के जरिए अपना दमखम दुनिया को दिखा रही हैं और बता रही हैं कि वो किसी भी हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. टिकटॉक पर यूक्रेन की महिला सैनिकों के कई वीडियो वायरल हैं जिनमें उनकी तैयारी दिख रही है. बंदूक लिए कई लड़कियों की तस्वीरें देखकर लोग उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. (Photo- @vi.ka_222)
एक टिकटॉक वीडियो में सेना की वर्दी में यूक्रेन की युवा सैनिक महिलाएं यूक्रेन के झंडे के सामने खड़ी होकर गीत गाती दिखी हैं. ब्रिटिश अखबार, द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो किसी सेना के बैरक के बाहर का बताया जा रहा है. टिकटॉक के इसी अकाउंट पर सैनिक महिलाओं ने अपनी तस्वीर भी शेयर की है. कुछ तस्वीरों में महिलाएं सैन्य अभ्यास करती दिख रही हैं. टिकटॉक पर इस अकाउंट को 35 हजार लोगो फॉलो कर रहे हैं और इस पर 6 लाख से अधिक लाइक मिले हैं. (Photo- @vi.ka_222)
एक दूसरे टिकटॉक अकाउंट से कुछ युवा महिला सैनिकों की तस्वीरें शेयर की गई हैं. इस अकाउंट में महिलाएं जंगल में अपने युद्ध अभ्यास के दौरान पोज देती दिखी हैं. ये महिलाएं आपस में मस्ती करते हुए भी दिख रही हैं. लड़कियों ने अपने बायो में लिखा है, 'सेना की साहसी दिल वाली लड़कियां.' (Photo- @vi.ka_222)
इर्याना नाम की एक यूक्रेनी महिला सैनिक ने अपने टिकटॉक बायो में लिखा है, 'सबसे ऊपर यूक्रेन.' इर्याना ने सैनिक वर्दी पहने कई वीडियो शेयर किए हैं. इस अकाउंट को तीन हजार से अधिक लोग फॉलो कर रहे हैं और अब तक इस पर 27 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं. (Photo- @vi.ka_222)
एक और सैनिक कत्यूषा ने अपने टिकटॉक अकाउंट से कई वीडियो शेयर किए हैं जिनमें वो सैनिक वर्दी पहने काफी दमदार लग रही हैं. वीडियो में उनकी साथी सैनिक महिलाएं भी नजर आ रही हैं. एक यूक्रेनी महिला सैनिक ने गोली पकड़े हुए एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है, 'यही प्यार है.' (Photo- @katiusha2882)
यूक्रेन के लोगों का इन महिलाओं को अपार समर्थन मिल रहा है. इन महिला सैनिकों को उम्मीद है कि वो किसी भी हालत में यूक्रेन को झुकने नहीं देंगी. रूस की सरकार भी महिला शक्ति के उचित इस्तेमाल की कोशिश में है. यूक्रेन के सांसद ऑलेक्जेड्रा उस्तीनोवा ने Coffee Or Die पत्रिका से बातचीत में कहा कि सभी महिलाओं के लिए सेना का द्वार खोलना एक सही और तार्किक फैसला है. (Photo- @katiusha2882)