scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

Russia Ukraine War: रूस के हमले से कांप गया है यूक्रेन, मची अफरा-तफरी, तस्वीरें दे रही गवाही

ukraine
  • 1/10

रूस और यूक्रेन के बीच बीते कई महीने से जारी तनाव ने आखिरकार आज युद्ध का रूप ले ही लिया. रूस ने अहले सुबह यूक्रेन पर सैन्य हमला कर दिया जिसके बाद दोनों देश की सेना एक दूसरे पर गोलियां और मिसाइलें बरसा रही है. हालांकि इस हमले के बाद यूक्रेन में हालात ज्यादा खराब हैं और रूस के हमले के चंद घंटों बाद ही वहां लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं. 
 

ukraine
  • 2/10

यूक्रेन में हर तरफ अफरातफरी मची हुई है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक रूसी सैनिकों के हमले में अभी तक 7 यूक्रेन के लोगों की मौत हो चुकी है. युद्ध को देखते हुए लोगों में भय का माहौल और लोगों बेहद ऊंचे दामों पर राशन खरीद रहे हैं और एटीएम के बाहर कैश के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है.

ukraine
  • 3/10

लोग सुरक्षित ठिकानों की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं और कुछ लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में शरण ली है. एक तरफ जहां रूस लगातार हवाई हमले कर यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा वहीं मिसाइल की जद में रिहायशी इलाके भी आ रहे हैं जहां उसकी वजह से कई लोग घायल भी हुए हैं. कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है.

Advertisement
ukraine
  • 4/10

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध की घोषणा करते हुए यूक्रेन के सैनिकों को चेतावनी दी है कि वो अपने हथियार डाल दें और अपने घरों को लौट जाएं नहीं तो जो भी खून बहेगा, उसका जिम्मेदार रूस नहीं होगा. 

ukraine
  • 5/10

रूसी सैन्य कार्रवाई के ऐलान के बाद से यूक्रेन में रहने वाले लोगों, खासकर अल्पसंख्यक क्रीमियाई तातार मुस्लिमों की चिंताएं बढ़ गई हैं. रूस मौजूदा मैनपावर की ताकत के मामले में 9वें स्थान पर और यूक्रेन 29वें स्थान पर है. 

ukraine
  • 6/10

रूस की मौजूदा मैनपावर यूक्रेन से 6.97 करोड़ से ज्यादा है. इनमें से 4.66 करोड़ से थोड़े ज्यादा लोग फिट फॉर सर्विस है. यूक्रेन की मैनपावर 2.23 करोड़ से ज्यादा है. इनमें से 1.56 करोड़ से ज्यादा लोग फिट फॉर सर्विस हैं. 

ukraine
  • 7/10

रूस की एयरफोर्स ग्लोबलफायर पावर डॉट कॉम की सूची में दूसरे स्थान पर. रूस के पास कुल मिलाकर 4173 एयरक्राफ्ट हैं. जबकि यूक्रेन की रैंकिंग 31वीं है. 
 

ukraine
  • 8/10

यूक्रेन में रहने वाले छात्रों के लिए केंद्र सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. इसके साथ-साथ वहां फंसे लोग दी गई वेबसाइट पर भी मदद मांग सकते हैं. 

ukraine
  • 9/10

यूक्रेन में रूस के हमले की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 9 जख्मी बताए जा रहे हैं. बॉर्डर गार्ड्स ने बताया है कि रूस की ग्राउंड फोर्स भी यूक्रेन में घुस गई है.

Advertisement
ukraine
  • 10/10

मिसाइल अटैक के बाद यूक्रेन के मारियुपोल (Mariupol) शहर में टैंक देखे गए हैं. इसके अलावा वहां एयरपोर्ट के पास मौजूद सेना की जगह पर धुआं निकलता देखा गया है. दूसरे शहरों में एयरपोर्ट पर भी हमले हुए हैं.

Advertisement
Advertisement