scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

ये हैं भूकंप की 5 सबसे खौफनाक तस्वीरें

ये हैं भूकंप की 5 सबसे खौफनाक तस्वीरें
  • 1/6
नेपाल में आए 7.9 रिक्टर स्केल तीव्रता के भूकंप से हजारों जिंदगियां तबाह हो गई . आगे देखिए भूकंप की वो दर्दनाद तस्वीरें, जिसमें जिंदगी का सामना करते हुए लोगों ने खुद की जिंदगी गंवा दी और कुछ ने अपनों को हमेशा के लिए खो दिया...

एक मासूम सी बच्ची, जो भूकंप के वक्त शायद घर में खेल रही होगी या घर में अपनी मम्मी से किसी चीज की जिद कर रही होगी. लेकिन अचानक आए भूकंप ने उसकी खुशियों और सपनों पर नजर लगा दी.
ये हैं भूकंप की 5 सबसे खौफनाक तस्वीरें
  • 2/6
मौत की परछाई दिखते ही खुद से ज्यादा अपनों की फिक्र होने लगती है. हम खुद के मरने से ज्यादा किसी अपने के जाने से डरते हैं. सोचिए क्या बीती होगी मलबे में दब चुके इस शख्स के परिवार के लोगों पर, जब उन्होंने इस शख्स के मरने की खबर सुनी होगी.
ये हैं भूकंप की 5 सबसे खौफनाक तस्वीरें
  • 3/6
भूकंप से जो लोग अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं, उनसे कहीं ज्यादा तकलीफ उन लोगों के लिए है, जो भूकंप में अपना सब कुछ खो चुके हैं. अपनों को खोने का मातम मनाती आंखें और अपनों की लाशों को उठाते कंधे, ये दर्दनाक मंजर सोचकर ही रूह कांप सी जाती है.
Advertisement
ये हैं भूकंप की 5 सबसे खौफनाक तस्वीरें
  • 4/6
बचावकर्मी एक शख्स की लाश तबाह हो चुके घर के मलबे से निकालते हुए. शनिवार सुबह जब ये शख्स दिन की एक नई शुरुआत करने के लिए उठा होगा, तब इसे बिलकुल अंदाजा नहीं होगा कि ये उसकी आखिरी सुबह होगी.
ये हैं भूकंप की 5 सबसे खौफनाक तस्वीरें
  • 5/6
इंसान अपने घर को कितनी खुशियों और तमन्नाओं के साथ सजाता है. घर की दीवारों पर पसंद की तस्वीरें और आंगन में खेलती बच्ची की किलकारियां, सब कुछ एक भूकंप के झटके में खत्म. ऐसे ही एक घर की दीवार गिरने से उसी घर के सदस्य की खौफनाक मौत. तस्वीर में इस शख्स की लाश के सिर्फ पैर दिख रहे हैं, धड़ दीवार में दबा हुआ है.

ये हैं भूकंप की 5 सबसे खौफनाक तस्वीरें
  • 6/6
सोचिए किसना दर्दनाक होता होगा, किसी अपने की लाश को देखना, अपने घर के सभी सदस्यों को खोना. ऐसे ही दर्दनाक एहसास को बयां करती ये तस्वीर. आंसुओं से छलकता महिला का दर्द....
Advertisement
Advertisement