दुनिया के सबसे गर्म रेगिस्तान सहारा में बर्फ गिरने की घटना इन दिनों चर्चा में है. सहारा का ये विशाल रेगिस्तान 11 देशों में फैला है. अल्जीरिया, चाड, मिस्र, लीबिया, माली, मॉरिटानिया, मोरक्को, नाइजर, पश्चिमी सहारा, सूडान और ट्यूनीशिया में इसका विस्तार है. यहां रेत के टीले 180 मीटर ऊंचे हो सकते हैं. इस क्षेत्र में पानी की कमी है. ऐसे शुष्क इलाके में बर्फबारी की घटना चौंकाने वाली है. (Photo- Karim Bouchetat/Instagram)
सहारा जहां तापमान काफी ज्यादा रहता है, वहां तापमान शून्य से भी नीचे चला गया और बर्फबारी होने लगी. ग्लोबल वार्मिंग के कारण सहारा रेगिस्तान के क्षेत्रफल में भी वृद्धि देखी जा रही है. एक शताब्दी पहले सहारा जितना बड़ा था, अब उसका क्षेत्रफल 10 प्रतिशत बढ़ गया है. अगर इसी तरह सहारा का क्षेत्रफल बढ़ता रहा तो आसपास के देशों में सूखे की स्थिति बढ़ सकती है. (Photo- Karim Bouchetat/Instagram)
इससे पहले भी साल 2021 में सहारा रेगिस्तान में बर्फबारी हुई थी. पिछले 42 सालों में सहारा में बर्फ गिरने की ये पांचवीं घटना है. बताया जा रहा है कि जलवायु परिवर्तन के कारण इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. जर्नल साइंस में प्रकाशित एक शोध के मुताबिक, ग्लोबल वार्मिंग के कारण ऐसे जगहों में तेज ठंडी हवाएं चलने की संभावना अब बढ़ गई है.
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का कहना है कि इसे रोकने के लिए ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी करना बेहद जरूरी है.
(Photo- File/Reuters)
हालांकि, सहारा में जब लाल रेत पर सफेद बर्फ गिरने लगी तो ये नजारा देखने लायक था. इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे. (Photo- File/Reuters)
सहारा विश्व के सबसे गर्म जगहों में शुमार है. इस रेगिस्तान में 58 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. पिछले कुछ समय से सहारा के तापमान और नमी में बदलाव देखा जा रहा है. बर्फबारी की घटनाएं भी इसी एक बदलाव का हिस्सा हैं. (Photo- Karim Bouchetat/Instagram)
एक ही रात में यहां का तापमान -2 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. और लोगों ने रेगिस्तान में बर्फबारी की अनूठी घटना देखी. स्काई न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गर्मियों के दौरान यहां तापमान 100 डिग्री फारेनहाइट या 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है, जबकि जनवरी में तापमान बहुत कम रहता है. (Photo- Karim Bouchetat/Intagram)
सोशल मीडिया पर रेगिस्तान में बर्फ गिरने की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें लाल रेत पर सफेद बर्फ से सुंदर आकृतियां बनी हुई दिखीं. (Photo- Karim Bouchetat/instagram)