scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

Saudi Arabia का ये नया रेस्तरां देख क्यों लोगों की निकल जा रही चीख?

saudi arabia
  • 1/6

भूत-प्रेत और जॉम्बी को फिल्मों में देखकर ही हम डर जाते हैं और ऐसे में अगर वो हमारे डाइनिंग टेबल पर आ जाए तो....? खाना तो दूर की बात है, हम में से कई उन्हें देखते ही भाग खड़े होंगे. लेकिन सऊदी अरब में एक रेस्तरां ऐसा है जो लोगों को भूत-प्रेतों, जॉम्बी और डरावनी आवाजों के बीच खाना परोस रहा है. लोगों के खाने की टेबल पर मानव कंकाल और नकली खून के किनारे वाले व्यंजन परोसे जा रहे हैं. (Photo- AFP)

horror restaurant
  • 2/6

रेस्तरां में लोगों के साथ कुर्सियों पर मानव कंकाल भी बैठे दिख रहे हैं. समाचार एजेंसी एएफपी ने एक वीडिया साझा किया है जिसमें दिख रहा है कि लोगों के खाने के बीच डरावने कपड़े पहने, जॉम्बी बने कलाकार उन्हें डरा रहे हैं. बैकग्राउंड में बजता भूत-प्रेतों की संगीत माहौल को और डरावना बना रहा है. (Photo- AFP)

 

zombie
  • 3/6

ये रेस्तरां सऊदी अरब की राजधानी रियाद के बुलेवार्ड में स्थित है. सऊदी अरब ने इस रेस्तरां को इसलिए खोला है ताकि उसकी रूढ़िवादी छवि एक उदार छवि में बदल जाए. रेस्तरां में खाना खाने आईं नोरा अल-असद ने एएफपी को बताया, 'मैं यहां मौज-मस्ती करने और हंसने आई थी... लेकिन यहां का माहौल और शो वास्तव में बहुत डरावना है.' (Photo- AFP)

Advertisement
horror restaurant in saudi arabia
  • 4/6

26 वर्षीय नोरा एचआर हैं. जब रेस्तरां में वेटर ने मुस्कुराते हुए एक काली खोपड़ी के साथ उन्हें भोजन परोसा तो वो डर गईं. उन्होंने कहा, 'मेरी तो भूख ही खत्म हो गई.' वहीं नोरा के दोस्त जवाहर अब्दुल्ला, जो कि एक डॉक्टर हैं, रेस्तरां को लेकर काफी रोमांचित हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे डरावनी चीजें पसंद हैं... मुझे लगता है कि माहौल बहुत अच्छा है और मुझे बहुत मजा आ रहा है.' इसी के साथ ही जवाहर ने एक जॉम्बी बने कलाकार के साथ सेल्फी ली जिसकी छाती से नकली खून बह रहा था और एक बड़ा घाव बना हुआ था. (Photo- AFP)

saudi horrific restaurant
  • 5/6

रेस्तरां में परिवार के साथ भोजन करने आए बिजनेसमैन स्लीमन को ये डरावना रेस्तरां काफी पसंद आया. उन्होंने कहा, 'हम हमेशा रियाद में नई और रोमांचक चीजों की तलाश में रहते हैं. पहले रेस्तरां में जाने का मतलब होता था भरपेट खाना, बातें करना और फिर घर वापस आना लेकिन अब हम खा रहे हैं और मजे भी कर रहे हैं....और थोड़ा डर भी रहे हैं.' (Photo- AFP)

Riyadh zombie restaurant
  • 6/6

2017 में सऊदी अरब में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कई बड़े सुधारों की शुरुआत की. देश ने 2020 में पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए. पहले कट्टर इस्लाम को मानने वाले सऊदी में मनोरंजन की व्यवस्था नहीं थी, लोगों को विदेश जाना पड़ता था लेकिन प्रिंस सलमान के आने के बाद से स्थितियां बदल गईं हैं. 

अब सऊदी में ही संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और कई सिनेमाघर भी खोले गए हैं. पहले संगीत समारोहों में पुरुषों के साथ महिलाओं को शामिल होने की इजाजत नहीं थी लेकिन अब ऐसा नहीं है. महिलाओं को ड्राइविंग आदि की भी छूट दी गई है. (Photo- AFP)

Advertisement
Advertisement