scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

सबसे बड़ी तेल कंपनी ने लोगों के लिए खोला 'दरवाजा', IPO जारी

सबसे बड़ी तेल कंपनी ने लोगों के लिए खोला 'दरवाजा', IPO जारी
  • 1/10
दुनिया की सबसे बड़ी और सऊदी अरब की दिग्गज तेल कंपनी सऊदी अरामको ने गुरुवार को अपना आईपीओ (IPO) जारी किया है. कंपनी की कीमत 1.7 ट्रिलियन डॉलर आंकी गई और आईपीओ लिस्टिंग से कंपनी 25.6 अरब डॉलर जुटाएगी.
सबसे बड़ी तेल कंपनी ने लोगों के लिए खोला 'दरवाजा', IPO जारी
  • 2/10
दरअसल, यह दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ जारी हुआ है. अब अरामको मार्केट वैल्यू की लिहाज से एप्पल(1.17 ट्रिलियन डॉलर) को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे महंगी कंपनी हो गई है. कंपनी ने करीब 1.5 फीसदी शेयर बाजार को बेचा है.
सबसे बड़ी तेल कंपनी ने लोगों के लिए खोला 'दरवाजा', IPO जारी
  • 3/10
समाचार एजेंसी आईएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार,  अरामकों के शेयरों की ट्रेडिंग अगले हफ्ते शुरू होने की संभावना है, जिसकी घोषणा रियाद स्टॉक एक्सचेंज से होनी है.
Advertisement
सबसे बड़ी तेल कंपनी ने लोगों के लिए खोला 'दरवाजा', IPO जारी
  • 4/10
हालांकि अरामको ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि इसके शेयर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा या जापान में पेश नहीं किए जाएंगे.
सबसे बड़ी तेल कंपनी ने लोगों के लिए खोला 'दरवाजा', IPO जारी
  • 5/10
क्‍या होता है आईपीओ

जब भी कोई कंपनी पहली बार बाहर के लोगों, संस्थाओं को अपने शेयर बेचने का प्रस्ताव रखती है तो इस प्रक्रिया को इनीशि‍यल पब्लि‍क ऑफर या आईपीओ कहा जाता है. जब आप इन शेयर्स को खरीदते हैं तो आपको कंपनी में हिस्‍सेदारी दी जाती है.
सबसे बड़ी तेल कंपनी ने लोगों के लिए खोला 'दरवाजा', IPO जारी
  • 6/10
सऊदी आरामको पर हुआ था हमला: 

पिछले दिनों सऊदी आरामको तब चर्चा में आई थी जब तेल कंपनी के दो तेल संयंत्रों पर ड्रोन और मिसाइल  इसके बाद सऊदी अरब सहित कई देशों में तेल के दामों में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखी गई थी.
सबसे बड़ी तेल कंपनी ने लोगों के लिए खोला 'दरवाजा', IPO जारी
  • 7/10
इस हमले की जिम्मेदारी यमन के हूती विद्रोहियों ने ली थी. लेकिन अमेरिका और सऊदी अरब दोनों ने इसके लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया था. इसके बाद से ही ईरान और अमेरिका के बीच बयानबाजियां शुरू हुई थीं.
सबसे बड़ी तेल कंपनी ने लोगों के लिए खोला 'दरवाजा', IPO जारी
  • 8/10
सऊदी अरब ने दिए थे सबूत: 

हालांकि ईरान ने सऊदी और अमेरिका के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. उसने कहा था कि ये हमला हूती विद्रोहियों ने ही किया होगा. जबकि सऊदी ने तेल संयंत्रों पर हमलों के पीछे ईरान का हाथ होने का सबूत भी दिया था.
सबसे बड़ी तेल कंपनी ने लोगों के लिए खोला 'दरवाजा', IPO जारी
  • 9/10
इतना ही नहीं ईरान ने अमेरिका को भेजे एक राजनयिक नोट में यह साफ कर दिया था कि वह किसी भी कार्रवाई का पूरी मजबूती से जवाब देगा. इसके बाद से ही अभी तक अमेरिका और ईरान में तनातनी देखी जा रही है.
Advertisement
सबसे बड़ी तेल कंपनी ने लोगों के लिए खोला 'दरवाजा', IPO जारी
  • 10/10
सऊदी अरामको पर हुए ड्रोन हमले के बाद सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने मामले पर देते हुए कहा है कि अगर ईरान को नहीं रोका गया तो युद्ध होगा और पूरी दुनिया प्रभावित हो जाएगी.
(All Photos: File)
Advertisement
Advertisement