scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

विलुप्तप्राय जीव के क्लोन से वैज्ञानिकों ने पैदा कर दिया नया जीव

ferret
  • 1/5

वैज्ञानिकों ने अमेरिका के किसी विलुप्तप्रायः जीव का पहली बार क्लोन तैयार किया है. यह नेवले की प्रजाति का काले पैरों वाला एक जीव (Ferret) है. वैज्ञानिकों ने 30 साल पहले मर चुके एक अन्य फैरट के क्लोन से इसे पैदा किया है. (फोटो- AP)

ferret
  • 2/5

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, क्लोन किए गए इस जीव का जन्म 10 दिसंबर 2020 को हुआ था, लेकिन इसकी घोषणा गुरुवार को की गई. वहीं, पिछले साल अमेरिका के टेक्सास में मंगोलिया के एक जंगली घोड़े का भी जन्म क्लोनिंग तकनीक से कराया गया था. (फोटो- AP)

ferret
  • 3/5

क्लोनिंग से तैयार किए गए फैरट का नाम एलिजाबेथ एन रखा गया है. करीब सात साल की मेहनत के बाद वैज्ञानिकों को क्लोनिंग के जरिए इस जीव को पैदा करने में सफलता मिली है. (प्रतीकात्मक फोटो/ AFP)

Advertisement
ferret
  • 4/5

अमेरिका की फिश एंड वाइल्डलाइफ सर्विस की ओर से कोलोराडो में इस फेरट की देखभाल की जा रही है. वहीं, वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि क्लोनिंग तकनीक से आने वाले वक्त में विलुप्त हो चुके कई अन्य जीव को भी पैदा किया जा सकता है. (प्रतीकात्मक फोटो/ AFP)

ferret
  • 5/5

असल में विला नाम के एक फेरट की मौत 1988 में हो गई थी, लेकिन उसके अवशेषों को फ्रीजर में संरक्षित करके रख लिया गया था. तब डीएनए टेक्नोलॉजी शुरुआती दौर में ही थी. इसी फेरट के जीन की नकल से नए फेरट का जन्म हुआ है. (प्रतीकात्मक फोटो/ AFP)

Advertisement
Advertisement