स्कॉटलैंड में सिर्फ 5 सेकेंड में एक 17 मंजिला इमारत मिट्टी में मिल जाती है.
55 किलो विस्फोटक ने एक भारी-भरकम इमारत को 12 हजार टन मलबे में तब्दील कर दिया.
पल भर में ही ग्लेनकेर्न टावर भरभरा कर गिर पड़ा और छा गया धूल का गुबार और पूरे इलाके में फैल गया धूल और धुआं.
स्कॉटलैंड की टेक्निकल डिमॉलिशन सर्विस ने बेहद सधी हुई प्लानिंग के सहारे इस विस्फोट को अंजाम दिया और आस-पास के इलाके में कहीं कोई फर्क नहीं पड़ा.
प्रशासन ने कहा कि हमने तय किया था कि टावर को सुरक्षित तरीके से गिराया जाएगा. इस दौरान स्थानीय लोगों के सामने कम से कम अड़चन आएगी और इस डिमॉलिशन में हमें कामयाबी मिली.
ग्लेनकेर्न टावर की जगह अब नए सिरे से कोई बिल्डिंग बनाई जाएगी, जिसका पहले से बेहतर इस्तेमाल किया जाएगा.
जिस जगह मंजिला टावर खड़ा था, वहां अब जमीन से आसमान तक धूल है.
उन तस्वीरों को लाखों लोगों ने अपने जेहन में कैद कर लिया, जिसमें एक विशाल इमारत किसी खिलौने की तरह दरकने लगी, गिरने लगी और आखिर में जमींदोज हो गई.
स्कॉटलैंड में सिर्फ 5 सेकेंड में एक 17 मंजिला इमारत मिट्टी में मिल जाती है.
55 किलो विस्फोटक ने एक भारी-भरकम इमारत को 12 हजार टन मलबे में तब्दील कर दिया.
पल भर में ही ग्लेनकेर्न टावर भरभरा कर गिर पड़ा और छा गया धूल का गुबार और पूरे इलाके में फैल गया धूल और धुआं.
स्कॉटलैंड की टेक्निकल डिमॉलिशन सर्विस ने बेहद सधी हुई प्लानिंग के सहारे इस विस्फोट को अंजाम दिया और आस-पास के इलाके में कहीं कोई फर्क नहीं पड़ा.
प्रशासन ने कहा कि हमने तय किया था कि टावर को सुरक्षित तरीके से गिराया जाएगा. इस दौरान स्थानीय लोगों के सामने कम से कम अड़चन आएगी और इस डिमॉलिशन में हमें कामयाबी मिली.
ग्लेनकेर्न टावर की जगह अब नए सिरे से कोई बिल्डिंग बनाई जाएगी, जिसका पहले से बेहतर इस्तेमाल किया जाएगा.
जिस जगह मंजिला टावर खड़ा था, वहां अब जमीन से आसमान तक धूल है.
उन तस्वीरों को लाखों लोगों ने अपने जेहन में कैद कर लिया, जिसमें एक विशाल इमारत किसी खिलौने की तरह दरकने लगी, गिरने लगी और आखिर में जमींदोज हो गई.
स्कॉटलैंड में सिर्फ 5 सेकेंड में एक 17 मंजिला इमारत मिट्टी में मिल जाती है.
55 किलो विस्फोटक ने एक भारी-भरकम इमारत को 12 हजार टन मलबे में तब्दील कर दिया.
पल भर में ही ग्लेनकेर्न टावर भरभरा कर गिर पड़ा और छा गया धूल का गुबार और पूरे इलाके में फैल गया धूल और धुआं.