पूर्वी यूरोप में ठंड का कहर जारी है. कुछ क्षेत्रों में तापमान माइनस 32.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क चुका है. बेलारूस में बस की इस खिड़की को देखकर यहां की कड़कड़ाती ठंड का अंदाजा लगाया जा सकता है.
इस्तांबुल में भी भारी बर्फबारी जारी है. मौसम जानकारों का अंदाजा है कि आने वाले कुछ दिनों में इसी तरह ठंड कहर बरपाती रहेगी. तापमान शून्य से दस डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
बाल्टिक सागर में आइसब्रेकर कीनिट्ज बर्फ के बीच रास्ता बनाते हुए आगे बढ़ता हुआ. यूरोप में पड़ रही ठंड से कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है.
बढ़ती ठंड का असर इस महिला पर साफ दिखाई दे रहा है, स्नोमैन के सामने ठंड से ठिठुरती यह महिला शायद यही सोच रही है कि इस ठंड से निजात कब मिलेगी.
कड़कड़ाती ठंड ने जहां तमाम लोगों को परेशान कर रखा है तो वहीं कुछ लोग इस ठंड का मजा भी उठा रहे हैं. बच्चे बर्फ के बीच खेलने में मशगूल हैं तो वहीं ये जनाब अपने कुत्ते के साथ घूमने का मजा ले रहे हैं.
ठंड के कारण रोमानिया का ब्लैक सी जम गया. लोगों ने इस जमे हुए समुद्र पर टहलने का मौका नहीं गंवाया.
चेक रिपब्लिक में कड़कड़ाती ठंड के बीच जमी हुई झील पर कुछ युवा खिलाड़ी आइस हॉकी का मजा लेने के लिए तैयार होते हुए.
जर्मनी में इस जमी हुई बर्फ ने इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए. ठंड के कहर से यूरोप में मरने वालों की संख्या 71 से ऊपर पहुंच चुकी है.