scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप

तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
  • 1/24
टर्की में आए प्रचंड तीव्रता के भूकंप की वजह से करीब 1 हजार लोगों की मौत हो गई है. भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई है.
तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
  • 2/24
इस्तांबुल स्थित कांदिली भूकंप विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर मुस्तफा इर्दिक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भूकंप में 500 से एक हजार लोगों की मौत होने की आशंका है.’’
तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
  • 3/24
अनातोलियो संवाद समिति ने बताया कि कई लोगों को वान शहर में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
  • 4/24
वान के महापौर बेकिर काया ने प्रारंभिक आकलन करते हुए कहा, ‘‘दो इमारतें धराशायी हुई हैं. लोग घबराये हुए हैं. दूरसंचार सेवाएं धराशायी हो गई हैं. हम किसी तक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं.’’
तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
  • 5/24
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी और कहा कि इसके बाद भी 5.6 की तीव्रता का झटका महसूस किया गया. बाद वाला भूकंप भारतीय समयानुसार चार बजकर 26 मिनट पर आया और इसका केंद्र वान शहर से 19 किलोमीटर दूर स्थित था.
तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
  • 6/24
तुर्की के संस्थान ने कहा कि प्रारंभिक भूकंप के बाद दो और झटके भी आये जिसका विशेष रूप से इलिकायनाक और गेदिकबुलक गांवों में प्रभाव था.
तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
  • 7/24
कांदिली संस्थान ने बताया कि दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर आये भूकंप का केंद्र वान प्रांत के तबंली में स्थित था.
तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
  • 8/24
उसके बाद आये झटके का केंद्र जमीन से 20 किलोमीटर नीचे स्थित था.
तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
  • 9/24
अमेरिकी भूकंप विज्ञानियों के अनुसार भूकंप के प्रारंभिक झटके का केंद्र जमीन से 7.2 किलोमीटर नीचे स्थित था.
Advertisement
तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
  • 10/24
बाद का झटका दोपहर 12 बजकर 56 मिनट पर दर्ज किया गया और इसका केंद्र वान से 19 किलोमीटर दूर स्थित था.
तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
  • 11/24
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी और कहा कि इसके बाद 5.6 की तीव्रता का एक और झटका भी दर्ज किया गया.
तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
  • 12/24
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार क्षेत्र में सैटेलाइट फोन भेजेगी. इसके साथ ही सेना क्षेत्र में बचाव और खोज दल भेजेगी.
तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
  • 13/24
वान के महापौर बकर काया ने प्रारंभिक आकलन में एनटीवी से कहा, ‘‘लोग घबराये हुए हैं. दूरसंचार सेवा ठप्प हो गई है और हम किसी तक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं.’’
तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
  • 14/24
टेलीविजन समाचार में धराशायी इमारतों और वाहनों के फुटेज के साथ ही सड़कों पर घबराये लोगों को दौड़ते दिखाया गया है.’’
तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
  • 15/24
वान के एक स्थानीय अधिकारी विसेज केसेर ने कहा, ‘‘कई बहुमंजिला इमारतें, होटल और शयनगृह धराशायी हो गए हैं. हम धराशायी इमारतों से आवाजें सुन सकते हैं.’’
Advertisement
तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
  • 16/24
तुर्की के प्रधानमंत्री कार्यालय में स्थित राष्ट्रीय आपदा संस्था की ओर से जारी एक बयान कहा गया है, ‘‘भूकंप में गंभीर मानवीय और सामग्री नुकसान हुआ है.’’
तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
  • 17/24
नातोलिया संवाद समिति ने बताया कि वान शहर में कम से कम 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
  • 18/24
अधिकारियों ने कहा कि वे नुकसान का आकलन करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
  • 19/24
इससे पहले आयी मीडिया रिपोटरें में भूकंप में हताहत हुए लोगों के बारे में नहीं बताया गया था लेकिन यह आशंका जतायी गई थी कि धराशायी इमारतों के मलबे के नीचे बड़ी संख्या में लोग दबे हुए हो सकते हैं.
तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
  • 20/24
इस्तांबुल स्थित कांदिली भूकंप विज्ञान संस्थान के प्रोफेसर मुस्तफा इर्दिक ने कहा,‘‘भूकंप में 500 से एक हजार लोगों के मारे जाने की आशंका है.’’
तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
  • 21/24
देश में हाल के वर्ष में यह सबसे तेज भूकंप है. भूकंप के पहले झटके बाद कुर्द बहुल वान शहर में कई झटके आये.
Advertisement
तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
  • 22/24
इरकिस पर्वतीय वान प्रांत का नगर है जिसकी जनसंख्या 75 हजार है. यह नगर भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.
तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
  • 23/24
सरकारी टेलीविजन चैनल ने बताया कि पूर्वी नगर इरकिस नगर में 45 लोगों की मौत हो गई और डेढ़ सौ अन्य घायल हो गए, लेकिन वैज्ञानिकों ने आशंका जतायी कि मकानों के धराशायी होने से इसमें एक हजार लोगों की मौत हो गई हो.
तस्‍वीरों में देखें टर्की का प्रलयंकारी भूकंप
  • 24/24
भूकंप के बाद जिंदा बचे लोगों ने मलबों को अपने हाथों से ही हटाकर उसमें फंसे लोगों को निकालने के प्रयास किये.
Advertisement
Advertisement