scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

मुर्गी के साथ युवक ने बनाए संबंध, पत्नी ने रिकॉर्ड किया वीडियो, 3 साल की जेल

Chickens
  • 1/5

एक युवक को मुर्गी के साथ संबंध बनाने के आरोप में दोषी करार दिया गया है और उसे तीन साल जेल की सजा सुनाई गई है. उसकी पत्नी ने ही मुर्गी के साथ संबंध बनाने का वीडियो रिकॉर्ड किया था.

UK Police
  • 2/5

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, दोषी करार किए गए 37 साल के युवक का नाम रेहान बेग है. यह मामला ब्रिटेन के ब्रैडफोर्ड का है. ब्रैडफोर्ड क्राउन कोर्ट ने बेग को सजा दी है. 
 

Chickens
  • 3/5

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की वजह से मुर्गी की मौत हो गई थी. बेग की पत्नी ने यह माना कि वह भी पति को अजीबोगरीब हरकत में सहयोग करती थी. हालांकि, घरेलू हिंसा के सबूत मिलने की वजह से पत्नी को कोर्ट ने सजा नहीं दी. 

Advertisement
UK Police
  • 4/5

कोर्ट ने बेग की हरकत को बेहद घटिया और विकृत करार दिया. बेग की हरकत का खुलासा तब हुआ था जब बच्चों के यौन शोषण की तस्वीरें रखने की सूचना मिलने पर नेशनल क्राइम एजेंसी ने बेग के घर पर छापा मारा था. 

Chickens
  • 5/5

बेग के कंप्यूटर में बच्चों के यौन शोषण की तस्वीरें भी बरामद की गई थीं. जांचकर्ताओं ने कोर्ट को यह भी बताया था कि बरामद किए गए वीडियो में बेग कई मुर्गियों के साथ संबंध बनाता हुआ पाया गया. 

Advertisement
Advertisement