अमेरिका के न्यूजर्सी की एक सुपर मार्केट में शुक्रवार को एक बंदूकधारी ने वहां के कर्मचारियों पर गोलीबारी कर दी और बाद में खुद को गोली मार ली. इस घटना में कम से कम तीन लोग मारे गए हैं.
यह बंदूकधारी यहां का असंतुष्ट कर्मचारी जान पड़ता है. वह स्थानीय समयानुसार सुबह करीब चार बजे ओल्ड ब्रिज इलाके के पाथमार्क ग्रोसरी स्टोर में दाखिल हुआ और गोलीबारी शुरू कर दी. उसने दो लोगों को गोली मारी और फिर खुद को गोली मार ली.
स्थानीय मीडिया के अनुसार ओल ब्रिज के मेयर ओवेन हेनरी ने बताया कि किसी मेयर के लिए यह सबसे दुखद फोन कॉल था् आप इन चीजों के लिए तैयार रह सकते हैं, लेकिन इन्हें रोक नहीं सकते. पुलिस ने पार्थमार्क के कई कर्मवारियों को स्टोर से बाहर निकाला. ओल्ड ब्रिज न्यू जर्सी का उपनगरीय इलाका है और न्यूयॉर्क से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर है.
अधिकारियों का कहना है कि अब स्थिति नियंत्रण में है और इस स्टोर से कुछ दूरी पर आपात राहत बल के लोग खड़े हैं. खबर है कि यह हमलावर शरीर पर बख्तर पहने हुए था. इसकी उम्र 20 साल से अधिक बताई गई
है.