इजरायल-फिलिस्तीन के साथ हालिया संघर्ष के बाद यहूदी विरोधी घटनाएं देखने को मिल रही हैं. अमेरिका के फ्लोरिडा में एक ऐसी ही घटना सामने आई है जो शर्मसार करने वाली है. साउथ फ्लोरिडा के हॉलैंडेल बीच पर स्थित यहूदी प्रार्थना गृह के सामने एक शख्स को यहूदी विरोधी नारा लगाते देखा गया. इतना ही नहीं, बाद में वह शख्स पैकेट में भरकर मानव मल इमारत के बाहर छोड़ गया.
(फोटो-गूगल स्ट्रीट व्यू)
अधिकारियों ने बताया कि फ्लोरिडा के हॉलैंडेल बीच पर स्थित यहूदी प्रार्थना गृह के सामने एक शख्स को जोर-जोर से 'यहूदियों को मर जाना चाहिए' चिल्लाते हुए देखा गया. इसके थोड़ी बाद वह शख्स एक बैग में मानव मल भरकर इमारत के सामने छोड़ गया. CBS4NEWS के मुताबिक, जेफरी फ्लेमिंग नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स को मोबाइल फोन से रिकॉर्ड वीडियो में यह शर्मनाक हरकत करते देखा जा सकता है. मियामी टेलीविजन स्टेशन डब्ल्यूएसवीएन के अनुसार, वीडियो में उस व्यक्ति को इलेक्ट्रिक साइकिल पर देखा जा सकता है जो शुक्रवार को साउथ ब्रोवार्ड के चबाड के बाहर चक्कर काट रहा था.
हॉलैंडेल बीच पर तैनात पुलिस के कैप्टन राशाना डाबने-डोनोवन ने बताया कि यहूदी धार्मिक स्थल पर थोड़ी देर शोर मचाने के बाद वह शख्स चला गया...और फिर थोड़ी देर बाद एक बैग के साथ लौटा जिसमें मानव मल भरा हुआ था. पुलिस ने बताया कि उस आदमी ने गंदगी भरे उस बैग को धार्मिक स्थल के बाहर फेंक दिया और चिल्लाया, 'यहूदियों को मर जाना चाहिए.' पुलिस ने बताया कि जाते हुए उस शख्स ने वहां थूका भी.
(फाइल फोटो-AP)
इस महीने की शुरुआत में, फ्लोरिडा स्थित इस यहूदी प्रार्थना स्थल पर किसी ने पत्थर भी फेंका था. कैप्टन राशाना डाबने-डोनोवन ने कहा कि हमारे लिए यह महत्वपूर्ण हैं कि ऐसी घटनाओं से निपटा जाए.
(फाइल फोटो-AP)
अमेरिका में यहूदी विरोधी घटनाओं के मद्देनजर कई स्थानों पर सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं. हाल के दिनों में यहूदी विरोधी हमलों में बढ़ोतरी के बाद न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने राज्य भर में यहूदी स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया है. न्यूयॉर्क के गवर्नर ने कहा, "हमारे राज्य में नफरत के लिए कोई स्थान नहीं है." उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क में "हिंसक हमलों के बाद" प्रार्थना स्थलों, स्कूलों और अन्य यहूदी सामुदायिक केंद्रों पर पुलिस की गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है.
(फोटो-AP)
Hate has no place in our state.
— Andrew Cuomo (@NYGovCuomo) May 24, 2021
I am directing the @nyspolice to increase patrols at synagogues, schools & other Jewish community facilities following a spike of violent attacks.
We will do all we can to help ensure Jewish New Yorkers—and New Yorkers of all faiths—are safe.
न्यूयॉर्क के गर्वनर ने कहा कि यहूदी विरोधी हिंसा और धमकी, उनके राज्य के वादे और उद्देश्यों के खिलाफ है. एंड्रयू कुओमो ने कहा कि वह किसी भी सूरत में हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, 'हम न्यूयॉर्क में रहने वाले सभी यहूदियों और अन्य धर्म के मानने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे. हम शांति, सुरक्षा बनाए रखने के लिए काम करना जारी रखेंगे.'
जारी बयान में कहा गया है कि न्यूयॉर्क शहर, वेस्टचेस्टर, रॉकलैंड, ऑरेंज, नासाउ और सफ़ोक काउंटी में यहूदी शैक्षिक और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बलों की गश्ती बढ़ाई जाएगी. यहूदी प्रार्थना स्थलों पर पुलिस बलों की संख्या बढ़ाने की भी योजना बनाई गई है.
फिलिस्तीन-इजरायल के बीच छिड़े संघर्ष के दौरान अमेरिका के कई हिस्सों में यहूदी विरोधी भावना देखने को मिली थी. न्यूयॉर्क सिटी में प्रदर्शन के दौरान फिलिस्तीनी और इजरायली समर्थकों के भी झड़प हुई थी. दोनों पक्षों के समर्थक न्यूयॉर्क में प्रदर्शन कर रहे थे, इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और फिर झड़प. रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें कई यहूदी घायल हो गए.