'फोर्ब्स' पत्रिका ने दुनिया की ताकतवर महिलाओं की सूची में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी को छठे स्थान पर रखा है. सोनिया इस सूची में अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा से एक पायदान ऊपर हैं.
इस सूची में पहले स्थान पर जर्मनी की चांसलर एजेंला मार्केल हैं. यह लगातार दूसरा साल है, जब मार्केल इस सूची में पहले स्थान पर रही हैं.
सूची में शामिल अन्य भारतीय महिलाओं में पेप्सी की चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) इंदिरा नूयी (12वें) स्थान पर हैं.
वहीं सिस्को सिस्टम की मुख्य प्रौद्योगिकी तथा रणनीति अधिकारी पद्मश्री वेरियर (58वें) स्थान पर हैं.
आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक तथा सीईओ चंदा कोचर (59वें) स्थान पर हैं.
बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ (80वें) स्थान पर शामिल हैं.
दुनिया की ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन दूसरे स्थान पर हैं.
तीसरे स्थान पर ब्राजील की पहली महिला राष्ट्रपति दिलमा रोउसेफ हैं.