नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का एक वीडियो रिट्वीट किया गया लेकिन कुछ ही घंटों के भीतर इसे डिलीट कर दिया गया.
इस वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नागरिकता कानून को लेकर
नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की थी. इस वीडियो को जर्नलिस्ट शिवम विज ने ट्वीट
किया था.
2 मिनट 37 सेकेंड के इस वीडियो में सोनिया गांधी ने नागरिकता कानून के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शनों को कथित तौर पर दबाने की कोशिश को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. भारतीय पत्रकार शिवम विज ने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा था, सोनिया गांधी वह कर रही हैं जो मोदी को अब तक कर देना चाहिए था- राष्ट्र के नाम संबोधन.
नेपाल के प्रधानमंत्री के अकाउंट से इस ट्वीट को रिट्वीट किए जाने के बाद खलबली मच गई. कई लोगों ने इसे अपरिपक्व कूटनीति करार दिया और कहा कि इससे नेपाल के भारत के साथ रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं.
द भूटानीज अखबार के संपादक तेनजिंग लामसान्ग ने भी ट्वीट कर पुष्टि की कि नेपाल के
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने एक भारतीय का पोस्ट रिट्वीट किया था
जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का संदेश था. लामसान्ग ने रिट्वीट का
स्क्रीनशॉट भी शेयर किया.
विवाद शुरू होते ही रिट्वीट हटा दिया गया. इसके बाद ओली के प्रेस एडवाइजर
सूर्य थापा ने सफाई पेश की और कहा कि किसी ने प्रधानमंत्री ओली के अकाउंट
के पासवर्ड का दुरुपयोग किया और इस मामले की जांच की जा रही है.
वैसे ओली और उनकी कम्युनिस्ट पार्टी के कांग्रेस के साथ अच्छे संबंध रहे हैं जबकि सितंबर 2015 में भारत-नेपाल सीमा पर हुई आर्थिक नाकेबंदी की वजह से ओली और मोदी सरकार के साथ रिश्तों में कुछ वक्त के लिए खटास आ गई थी. नेपाल के पीएम केपी ओली ने इससे पहले भारत के नए मानचित्र में कालापानी को दिखाए जाने को लेकर भी विरोध जताया था.