आर्थिक बदहाली झेल रहे श्रीलंका में हालात खराब हो चुके हैं. सड़क से लेकर राष्ट्रपति भवन तक हर तरफ प्रदर्शनकारी नजर आ रहे हैं. लोग पेट्रोल, बिजली और भोजन जैसी आधारभूत सुविधाओं के लिए मशक्कत कर रहे हैं. लोगों के सब्र का बांध टूट चुका है, जिसका खामियाजा वहां के नेताओं को उठाना पड़ रहा है.
प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन पर 9 जुलाई को कब्जा कर लिया था, जिसे वो छोड़ने को तैयार नहीं हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक गोटबाया राजपक्षे राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा नहीं देते तब तक राष्ट्रपति भवन उनके कब्जे में रहेगा. प्रदर्शनकारियों की काफी सारी फोटोज और वीडियोज सामने आ रही हैं.
हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने शनिवार के बाद से ही राष्ट्रपति, गोटाबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री, रानिल विक्रमसिंघे के आवासों पर कब्जा करना शुरू कर दिया था. श्रीलंका के प्रधान मंत्री का निवास ‘टेंपल ट्रीज‘ नाम से जाना जाता है. रविवार को वहां एक साइन बोर्ड लगा था जिसमें लिखा था कि "जनता के लिए खुला है".
रविवार की सुबह तक पीएमहाउस को श्रीलंकाई लोगों के लिए एक म्यूजियम में बदल दिया गया. यानी कि प्रदर्शनकारियों ने उस पर कब्जा करने के लिए आम लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास को खोल दिया है.
प्रधानमंत्री हाउस टेंपल ट्रीज के अंदर की फोटोज भी सामने आ रही हैं. इन फोटोज और वीडियोज में प्रदर्शनकारी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस फोटो में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी आराम से प्रधानमंत्री हाउस में बैठे हुए हैं. कुछ लोग सो रहे हैं तो कुछ लोग मोबाइल चला रहे हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वे काफी कंफर्टेबल हैं.
इस फोटो में कुछ प्रदर्शनकारी सोफे पर बैठे हुए हैं और कुछ लेटे हुए हैं. फोटो में साफ देखा जा रहा है कि पीछे एसी भी चल रहा है और प्रदर्शनकारी ठंडी हवा का मजा ले रहे हैं.
कुछ लोग फोटो में बैग लिए हुए भी दिख रहे हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है वे लंबे समय तक रहने के इरादे से अपना सामान लेकर आए हैं. हो सकता है वे लोग कुछ दिन रुकने के लिए कपड़े और जरूरी सामान बैग में लेकर आए हों.
कुछ प्रदर्शनकारी कैरम भी खेलते हुए नजर आए. उनके चेहरे देखकर लग रहा है कि वे काफी एंजॉय कर रहे हैं. जो लोग कैरम खेल रहे हैं, उनके आसपास भी काफी सारे लोग बैठे हुए हैं.
जो लोग पीएम हाउस जा रहे हैं, उन्हें फ्री में गर्म खाना खाने को मिल रहा है. जो फोटोज सामने आई हैं, उनमें साफ दिख रहा है कि लोग दाल-चावल खा रहे हैं. लोग खाना खा रहे हैं और पीएम हाउस घूम रहे हैं.
कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें प्रदर्शनकारी खाना खा रहे हैं और लॉन में घूम रहे हैं. उन्हें ऐसा लग रहा है कि वे इन दिनों काफी लैविश लाइफ जी रहे हैं. प्रदर्शनकारी इस वीआईपी हाउस में सोते भी नजर आए.