scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

ऑयल टैंकर में लगी आग से कोस्ट गार्ड ने 22 लोगों को बचाया, एक लापता

श्रीलंकन तेल टैंकर में आग, 22 लोगों को बचाया, चालक दल का सदस्य लापता (फोटो एएनआई)
  • 1/5

श्रीलंका के तट पर आयल टैंकर में लगी भीषण आग पर दूसरे दिन भी काबू नहीं पाया जा सका. आग से हिंद महासागर में तेल के बड़े रिसाव का खतरा बना हुआ है. तेल टैंकर को बड़ी मुश्किल से टो करके श्रीलंकाई तट से 70 किमी दूर लाया जा चुका है. अब तक 22 लोगों को बचा लिया गया है जबकि चालक दल का एक सदस्य अब भी लापता बताया जा रहा है. 

 

श्रीलंकन तेल टैंकर में आग, 22 लोगों को बचाया, चालक दल का सदस्य लापता (फोटो एएनआई)
  • 2/5

करीब 2,70,000 टन ऑयल से भरे श्रीलंका के क्रूड कैरियर न्यू डायमंड पर दो दिन पहले आग लग गई थी. आग तब लगी जब जहाज समुद्र के बीचो बीच था. हादसा श्रीलंका समुद्री तट से 32 मील दूर पूर्व की तरफ हुआ था. जिसके बाद भारतीय कोस्ट गार्ड और नेवी की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा दिया गया. 

श्रीलंकन तेल टैंकर में आग, 22 लोगों को बचाया, चालक दल का सदस्य लापता (फोटो एएनआई)
  • 3/5

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक भारतीय कोस्टगार्ड ने जहाज पर सवार सभी 22 लोगों को बचा लिया गया है. लेकिन एक सदस्य लापाता बताया जा रहा है. अब आग का फैलना भी बंद हो चुका है. ऐसा में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही आग पर भी काबू पा लिया जाएगा. 

Advertisement
श्रीलंकन तेल टैंकर में आग, 22 लोगों को बचाया, चालक दल का सदस्य लापता (फोटो एएनआई)
  • 4/5

इंडियन कोस्ट गार्ड ने अपने तीनों जहाजों और एक डोर्नियर विमान को इस ऑपरेशन में लगाया था. न्‍यू डायमंड कुवैत से तेल लेकर भारत आ रहा था. भारतीय तटरक्षकों के मुताबिक, आग की वजह से ऑयल टैंकर न्‍यू डायमंड के पेंदें में दो मीटर लंबी दरार पड़ गई है.  

श्रीलंकन तेल टैंकर में आग, 22 लोगों को बचाया, चालक दल का सदस्य लापता (फोटो एएनआई)
  • 5/5

बता दें, श्रीलंकाई क्रूज कैरियर न्यू डायमंड एक बड़ा विशाल क्रूड कैरियर है. यह जहाज इंडियन ऑयल कॉर्प के लिए तेल लेकर भारत के पारादीप बंदरगाह की तरफ आ रहा था. न्यू डायमंड राज्य द्वारा चलने वाली फर्म करीब 300,000 बैरल प्रति दिन रिफाइनरी का संचालन करती है. 

Advertisement
Advertisement