scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

शाही परिवार में खलबली मचाने वाली मेगन को क्यों कहा जा रहा दूसरी 'डायना'?

british royal family
  • 1/12

रॉयल फैमिली छोड़ चुके प्रिंस हैरी और डचेस ऑफ ससेक्स मेगन मर्केल के इंटरव्यू को देखने के बाद मेगन में लोगों को राजकुमारी डायना की झलक दिख रही है. आज से 26 साल पहले, 1995 में राजकुमारी डायना ने भी बीबीसी को कुछ ऐसा ही इंटरव्यू दिया था जिसने शाही परिवार को हिलाकर रख दिया था. प्रिंस हैरी ने रविवार को सीबीएस चैनल को दिए इंटरव्यू में खुद अपनी मां डायना का कई बार जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उन्हें डर है कि कहीं इतिहास खुद को ना दोहरा दे. 

british royal family
  • 2/12

प्रिंस हैरी ने बताया कि उनकी मां जब प्रेग्नेंट थीं तो उन्हें भी आत्महत्या के ख्याल आते थे लेकिन उनकी मदद करने के लिए कोई नहीं था. प्रिसेंस डायना की तरह उनकी पत्नी मेगन भी खुद को शाही परिवार में फंसा हुआ और अकेला महसूस करती थीं और कई बार उन्हें अपने दोस्तों के साथ बाहर जाने की भी इजाजत तक नहीं मिलती थी.

megan
  • 3/12

डायना की मौत 36 साल की उम्र में एक कार हादसे में हुई थी. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि इस हादसे में मीडिया की भी गलती थी क्योंकि डायना प्रेस से बचने के लिए सुरंग के रास्ते से जा रही थीं. उस वक्त लोगों ने कमस खाई कि अब दोबारा ऐसा नहीं होगा. लेकिन कई दशकों बाद इतिहास को फिर दोहराया जा रहा है. अश्वेत-अमेरिकी और तलाकशुदा मेगन को भी डायना की तरह निगेटिव प्रेस कवरेज, सोशल मीडिया ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है. दोनों की कहानी एक जैसी ही है- शाही परिवार के मानकों पर खरा उतरने में उनका संघर्ष, प्रेस की लगातार निगरानी और डिप्रेशन.

Advertisement
british royal family
  • 4/12

मेगन ने ओप्रा विनफ्री को दिए इंटरव्यू में शाही परिवार के साथ तालमेल बिठाने और मीडिया की लगातार निगरानी को लेकर अपनी आपबीती शेयर की है. उन्होंने कहा, मुझे शाही परिवार के बारे में कुछ नहीं पता था, मैं इस दुनिया से बिल्कुल अनजान थी. कुछ महीने पहले मेरी मां ने मुझसे पूछा था कि क्या राजकुमारी डायना ने कभी कोई इंटरव्यू दिया था. अब मुझे पता है कि उन्होंने इंटरव्यू दिया था और वो काफी सुर्खियों में रहा था. मेगन ने ओप्रा विनफ्री को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह महल में रहने के दौरान आत्महत्या के करीब पहुंच गई थीं. मेगन ने इंटरव्यू में कहा, मुझे हैरी के सामने ये कहने में ठीक नहीं लग रहा था लेकिन अगर मैं उन्हें नहीं बताती तो मैं सुसाइड कर लेती. मैं जीना नहीं चाहती थी. ये बिल्कुल स्पष्ट था, बिल्कुल हकीकत. ये डरावना और लगातार आने वाला ख्याल था.

british royal family
  • 5/12

25 साल पहले दिए गए इंटरव्यू में राजकुमारी डायना ने भी प्रिंस विलियम चार्ल्स और अपनी मुश्किल प्रेग्नेंसी के बारे में बातचीत की थी और अपने मां बनने के बाद डिप्रेशन की लड़ाई का भी जिक्र किया था. डायना ने अपने पति प्रिंस चार्ल्स के कैमिला पार्कर के साथ अफेयर को लेकर कहा था, 'हमारी शादी में तीन लोग थे तो इस रिश्ते में स्पेस बहुत कम था.' उस वक्त शायद ही कोई शाही परिवार के अफेयर्स और डिप्रेशन जैसी बातों के बारे में बात करता था. डायना ने कहा था, मुझे लगता है कि शायद इस परिवार में पहली शख्स हूं जिसे डिप्रेशन हुआ है या फिर जो सार्वजनिक रूप से रोया है. ये काफी भयावह चीज है क्योंकि अगर आपने पहले ऐसा कभी देखा ही नहीं है तो आप इसे सपोर्ट कैसे करेंगे.

british royal family
  • 6/12

डायना ने बताया था कि शाही परिवार में अपनी भूमिका की वजह से उन पर जो दबाव पड़ा, उस चक्कर में उन्होंने खुद को शारीरिक रूप से काफी नुकसान पहुंचाया. डायना ने इंटरव्यू में कहा था, जब कोई आपकी बात नहीं सुनता है या आपको लगता है कि कोई आपकी बात पर ध्यान नहीं दे रहा है तो सारी बुरी चीजें आपके साथ होना शुरू हो जाती हैं. उदाहरण के तौर पर, आपके भीतर बहुत दर्द है तो आप खुद को बाहर से नुकसान पहुंचाना शुरू कर देते हैं क्योंकि आपको मदद चाहिए होती है. मुझे रोना आ जाता था क्योंकि मैं एक पत्नी, मां और राजकुमारी ऑफ वेल्स की अपनी भूमिका में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही थी.

british royal family
  • 7/12

मेगन तलाकशुदा हैं और अश्वेत अमेरिकी भी. मीडिया में इसे लेकर भी कई नकारात्मक खबरें छपीं. मेगन ने इंटरव्यू में कहा कि मीडिया की लगातार निगरानी ने उनकी जिंदगी को मुश्किल बना दिया. मेगन ने कहा, मैं रात को अचानक उठ जाती थी और सोचती थी कि ये सब क्यों हो रहा है. फिर मुझे पता चला कि मेरी गलती ये है कि मैं सांस ले रही हूं.

british royal family
  • 8/12

राजकुमारी डायना और डचेस ऑफ ससेक्स मेगन दोनों को ही लोगों की आलोचना का शिकार होना पड़ा. जब राजकुमारी डायना से सवाल किया गया था कि क्या कभी उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि उनके खिलाफ एक कैंपेन सा छेड़ दिया गया है तो उनका जवाब हां में था. डायना ने कहा था, "मैं प्रिंस ऑफ वेल्स से अलग हो चुकी थी तो समस्या मुझमें थी. शाही परिवार में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था. राजकुमारी डायना और चार्ल्स के ब्रेकअप के दौरान डायना के अपनी करीबी दोस्त जेम्स गिल्बे के साथ फोन पर हुई बातचीत लीक हो गई थी. इसे ब्रिटिश टैबलॉयड में खूब प्राथमिकता दी गई. डायना ने साल 1995 में दिए गए इंटरव्यू में कहा था, ये मुझे गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया था और तब मुझे पहली बार एहसास हुआ कि शाही परिवार के बाहर जाकर जिंदगी जीना और बोलना कितना मुश्किल है.

british royal family
  • 9/12

दोनों ही शाही परिवार के तौर-तरीकों से अनजान थीं. मेगन ने रविवार को दिए इंटरव्यू में कहा कि शाही परिवार का हिस्सा बनने से पहले उन्होंने कोई रिसर्च नहीं की थी और उन्होंने कई तौर-तरीके महारानी एलिजाबेथ-II से पहली मुलाकात से पहले सीखे थे. डायना ने भी बताया था कि उन्होंने शाही परिवार में अपनी नई भूमिका के लिए कोई तैयारी नहीं की थी. 

Advertisement
british royal family
  • 10/12

मेगन ने कहा कि अपनी नस्ल और अपने कैरेक्टर पर उंगली उठने के बाद उन्होंने डर में जीना छोड़ दिया है. मेगन ने कहा, मुझे नहीं पता कि ये सब होने के बाद वो मुझसे कैसे शांत होने की उम्मीद कर सकते हैं, द फर्म हमारे बारे में गलत खबरें फैला रहा था. अगर इसकी वजह से बहुत कुछ खोने का डर है तो हम पहले ही बहुत कुछ खो चुके हैं.

british royal family
  • 11/12

डायना और मेगन दोनों के ही सफल ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद शाही परिवार का रुख बदल गया. प्रिंस हैरी ने इंटरव्यू में कहा, मेरे पिता, मेरे भाई, केट और परिवार के बाकी सदस्यों ने शुरू में बड़ी गर्मजोशी से मेरी पत्नी मेगन का स्वागत किया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के टूर के बाद सब कुछ बदल गया. हैरी ने कहा, ये पहली बार था जब शाही परिवार के लोगों को अंदाजा हुआ कि मेगन कितनी अविश्वसनीय है.

british royal family
  • 12/12

प्रिंस चार्ल्स और डायना ने भी ऑस्ट्रेलिया का बेहद सफल दौरा किया था. वेब सीरीज 'द क्राउन' में दिखाया गया है कि चार्ल्स ऑस्ट्रेलिया में अपनी बीवी डायना को ज्यादा तवज्जो मिलने से जल गए थे. हैरी से जब पूछा गया कि क्या शाही परिवार के सदस्य मेगन से ईर्ष्या करने लगे थे तो उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की लेकिन कहा कि वो बस चाहते हैं कि अतीत से सब सबक लें. हैरी ने मेगन की तारीफ करते हुए कहा, ये देखना कि.. मेगन का शाही परिवार में ढलना कितना सहज था और वो कितनी आसानी से लोगों के साथ कनेक्ट हो सकती हैं, अविश्वसनीय था.

Advertisement
Advertisement